रक्तदान महादान शिविर की तैयारीयां जोरशोर से शुरु
शाइन टुडे@पाली न्यूज
पाली: जिला मुख्यालय पर स्थित मुस्लिम मुसाफिर खाना हांल मे युवा मुस्लिम मोयला समाज की सामाजिक व तालिमी संस्था के बैनर तले अहम मिटींग समाज के औलमा इकराम की सरपरस्ती में आयोजित हुई। बैठक में आगामी 11 दिसंबर 2022 रविवार को बांगड अस्पताल मे विशाल रक्तदान केम्प का आयोजन रखा गया है जिसकी तैयारियां शुरू कर समाज के युवाओं को अलग- अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई । उक्त केम्प को समाज के डाक्टर जनाब कमरुद्दीन व डॉक्टर शेर मौहम्मद हाडा अपनी व समाज के मौजिज़ हजरात की देखरेख में आयोजित कर खिदमात देगें। इस मोके पर संस्था ने तमाम युवाओं से इस विशाल रक्तदान शिविर मे ज्यादा से ज्यादा भागीदारी निभाने की अपील की।