पंजाब कांग्रेस प्रभारी व विधायक हरीश चौधरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में शोकाकुल परिवारों को दी सांत्वना।
बाड़मेर: पंजाब कांग्रेस प्रभारी, पूर्व कैबिनेट मंत्री व विद्यायक हरीश चौधरी गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के अकदड़ा व खोथो की ढाणी में शोक सभाओं में शामिल होेकर पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवारों से मिलकर उनका ढाढ़स बंधाया।
इसके बाद बाड़मेर में जाट चैरिटेबल ट्रस्ट नेहरू नगर में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कड़वासरा के 27 वें जन्मदिन पर आयोजिय विशाल रक्तदान शिविर में शामिल होकर रक्तदाताओं का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि जो रक्त आप दान करते हो वो किसी और की जिंदगी जीने का एक दूसरा मौका देता है। आपके एक बार रक्त देने से तीन जिंदगियां बच सकती है। आपके ऐसे पुनीत कार्य से लाखों लोगों की जिंदगियां बचाई जा सकती है। नौजवान व युवाओं को रक्तदान करना चाहिए। जिससे किसी जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल सके। उन्होंने कहा कि हमें अच्छे समाज के निर्माण के लिए देने की सोच रहनी चाहिए। और हजारों करोड़ो रूपये सालाना सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए खर्च करते है, लेकिन समय के हिसाब से चर्चा कही नही होती है और योग्य विद्यार्थियों के लिए अपनी योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी हासिल करने की व्यवस्था परिवर्तन होनी चाहिए। प्रतिस्पर्धा में अभ्यर्थी को योग्यता के आधार पर अवसर मिलना चाहिए। चौधरी ने कहा कि जिस क्षेत्र में इच्छा रखते है उस क्षेत्र में आगे बढ़े यह शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने राजेन्द्र कड़वासरा के दीर्घायु की कामना की गई। इस दौरान रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में पंजाब कांग्रेस प्रभारी व विधायक हरीश चौधरी ने रक्तदान कर रहे युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी के आवास पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कड़वासरा के जन्मदिवस पर कार्यकर्ताओं के साथ काटा गया। यह कार्यक्रम ह्यूमन रक्त सोसायटी व खेमसिद्ध डोनर्स सोसायटी बाड़मेर के तत्वावधान में आयोजित हुआ। इसमे
जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, प्रगतिशील शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बन्नाराम डूडी, छात्र नेता हरेंद्र चौधरी, आदर्श जाट महासभा के प्रदेश सचिव एडवोकेट डालूराम सारण, प्रधान प्रतिनिधि खरथाराम गोदारा, पायला कल्ला प्रधान चुन्नीलाल माचरा, सिणधरी प्रधान प्रतिनिधि पूनमाराम जाणी, आदर्श किशोर जाणी, यूथ कांग्रेस लक्ष्मणसिंह गोदारा, नरपत जाणी समेत कई पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।