सिवाना। श्री सिद्धाचल सुगुणाधाम ट्रस्ट मंडल के तत्वाधान में आयोजित श्री आदिनाथ भगवान आदि जिन बिंबो की अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम बुधवार को आचार्य रविशेखर सूरीश्वर मसा, आचार्य ललितशेखर सुरीश्वर मसा आदि ठाणा की निश्रा एवं साध्वी वृंद के सानिध्य में सकल जैन संघ सहित आस पास व देशावर से आए सैकड़ों जैन धर्मावलंबियों की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रातः मंगल प्रभाते, लाभार्थी परिवार द्वारा तोरण विधान का कार्यक्रम आयोजित हुआ। आचार्य श्री के मंत्रोच्चार, विधिकारक विपुल भाई शाह व गिरीश भाई के विधि विधान एवं संगीतकार दीपक करणपुरिया के संगीतमय धुन व शहनाई व बैंड की स्वर लहरियां के साथ उपस्थित सकल जैन संघ, ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष अमीचंद सोलंकी, सचिव चिमनलाल बागरेचा, कोषाध्यक्ष मेघराज बागरेचा व सदस्यगणों के साथ आस-पास व दुरदराज से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं के मुखारविंद से ॐ पुण्याहाम - पुण्याहाम प्रियतांम- प्रियतांम के मंत्रोचार के साथ परमात्मा आदिनाथ, शंखेश्वर पार्श्वनाथ, मुनीसुव्रत स्वामी भगवान आदि बिंबो की देवनगरी की तरह सज धज कर तैयार नवनिर्मित जिन मंदिर में आचार्य श्री की मौजूदगी में विधिकारक केे मंत्रोचार के साथ जिन बिंबो की प्रतिष्ठापना की गई।
नवनिर्मित जिन मंदिर के निर्माण, मूलनायक परमात्मा आदिनाथ भगवान की मूर्ति भरवाने व विराजमान सहित जिनमंदिर पर कलश स्थापना व ध्वजारोहण के आयोजन के मुख्य लाभार्थी बाबूलाल सोनमल बालड परिवार एवं अन्य जिन बिंबो के लाभार्थी परिवार के सदस्यों ने आचार्य श्री के मंत्रोचार, विधिकारक विपुल भाई शाह व गिरीश भाई के विधि विधान एवं संगीतकार दीपक करणपुरिया के संगीत की स्वरलहरियों के साथ परमात्मा आदिनाथ भगवान के नवनिर्मित जिन मंदिर में जिन बिंबो की स्थापना की गई। बाबूलाल सोनमल बालड परिवार के सदस्यों ने आचार्य श्री की मौजूदगीे एवं मंत्रोच्चार के साथ जिन मंदिर के शिखर पर कलश स्थापना कर शिखर पर ध्वजारोहण का आयोजन उपस्थित सैकड़ों जैन धर्मावलंबियों के ॐ पुण्याहं पुण्यहं प्रियंताम प्रियंताम के मंत्रोचार व जयकारे के साथ किया गया। इस अवसर पर शाही करबा का लाभ मुथा तगराज, डुंगरचंद, राकेश कुमार सोलंकी परिवार एवं फले चुंदडी का लाभ बाबूलाल सोनमल बालड परिवार ने लिया।
नवनिर्मित जिन मंदिर में शाम को लाभार्थी बाबूलाल मुल्तानमल छत्राणी छाजेड़ परिवार के सदस्यों ने कुमारपाल महाराजा की वेशभूषा में भव्य आरती धूमधाम से की गई। इस अवसर पर दर्जनों श्रद्धालुओं ने रात्री को प्रभु भक्ति में उत्साह से भाग लिया। महोत्सव में गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटका, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, जोधपुर, बालोतरा, मोकलसर, समदड़ी, पादरू सहित सिवांची क्षेत्र के दर्जनों गांवों से सैकड़ों जैन धर्मावलंबियों ने उत्साह से भाग लिया।
इस अवसर पर बाबूलाल पोमानी बागरेचा, गणपतराज बागरेचा चौधरी, संघवी राजेंद्र कुमार भंसाली, धींगडमल टीमरेचा, सिवाचीं जैन सेवा समिति ट्रस्ट दुर्गापुरा (मेली) के अध्यक्ष राजमल भंसाली, राजेंद्र कुमार जीरावला, चंपावाडी ट्रस्टी जेठमल कवाड़, महावीर स्वामी जिन मंदिर व दादावाडी ट्रस्ट कोषाध्यक्ष महेश कुमार नाहटा, CA ओमप्रकाश बाठिया, CA जयंतीलाल खिमेसरा, राणमल बागरेचा, जवाहरलाल धारीवाल, निलेश भंसाली, हेमराज बागरेचा, कल्पेश पोमानी बागरेचा, मुकेश कुमार श्रीश्रीमाल, सोहनराज गुलेचछा, छगनराज नाहटा, कांतिलाल छाजेड़, रमेश कुमार मोदी, नेमीचंद जीरावला, जामतराज बागरेचा, भैरूलाल चौधरी, दीपचंद ओस्तवाल सैकड़ों जैन धर्मावलंबी मौजूद रहे।