सिवाना(बाड़मेर): राज्य स्तरीय सॉफ्ट हॉकी प्रतियोगिता में बाड़मेर की टीम में सिवाना से प्रधिनित्व करने वाले छात्र वर्ग में भगवानसिंह, मालमसिंह, नरपत सुथार, यशपालसिंह, नारायण देवासी व सुरेष बोस, जिसमें नरपत सुथार बेस्ट गोलकीपर का अवार्डधारी तथा छात्रा वर्ग सिवाना से पिंकी सोलंकी, यासमीन, नियाजमीन, पूजा जीनगर, पायल सुथार व खुष्बू राजपुरोहित का साफा एवं माल्यार्पण कर बहुमान किया गया। इन खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ। प्रधान महोदय द्वारा उम्दा प्रदर्षन करने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विकास अधिकारी हनुमानराम द्वारा राज्य स्तर पर चयनित सभी खिलाड़ियों का मुॅह मीठा करवाया गया साथ ही पंचायत समिति की ओर से खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्षन करने वाले प्रतिभागियों का हमेषा सहयोग एवं पुरस्कृत करने का आष्वासन दिया गया। इस अवसर पर
प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित ,सॉवलाराम चौधरी विकास अधिकारी पंचायत समिति जालोर, बनवारीलाल शर्मा सहा.लेखाधिकारी, गणेषाराम चौधरी सहा.विकास अधिकारी, भगवान चन्द, अरूण मिश्रा राधाकिषन, केषाराम, सुरेष कुमार, इरफान खॉ, राणाराम, जितेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहें।