Food

ताजा खबर

खेत से टैक्टर की ट्रॉली हुई चोरी

रिपोर्ट: भैराराम, राखी
राखी(समदड़ी): राखी गांव के खेत में शुक्रवार की रात्रि खेत में खड़ी टैक्टर की टोली अज्ञात चोर चुरा ले गए। घटना को लेकर पीड़ित मादाराम पुत्र  मोडारामजी जाति चौधरी निवासी राखी ने  समदड़ी पुलिस थाना में रिपोर्ट देकर बताया वो की दिनांक 02.12.2022 को रात्री समय करीब 9 बजे अपने खेत की देखभाल कर रहा था उस वक्त मेरे टैक्टर की टोली मेरे खेत में थी। यह है कि आज दिनांक 03.12.2022 को सुबह करीबन 5.30 बजे जब मैं अपने खेत की देखभाल करने पहुचा तो देखा कि मेरे खेत की सेरा खुला हुआ, बिखरा हुआ पड़ा था व झाडिया इधर उधर बिखरी हुई पड़ी थी, जब मैं अपने खेत के अन्दर पहुचा तो मेरे खेत पर मेरे टैक्टर की टोली नही थी । मेरे द्वारा आस पास देखने पर पता चला कि रात्री के समय अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरे टैक्टर की टोली को चोरी कर ली गई हैं। जहा टोली पडी थी उसके पास अज्ञात व्यक्तियों के पैरो के निशान मिले हैं। जिसकी जानकारी देते हुए पुलिस में आज रिपोर्ट दी।