सिवाना(बाड़मेर): भाजपा नेता गंगासिंह काठाडी आज गुरुवार को सिवाना विधानसभा क्षेत्र के कई गांव का दौरा किया। काठड़ी ने बताया की प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के आदेशानुसार घर घर अभियान चलाया जा रहा हैं। अभियान को सफल बनाने के लिए भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसके तहत भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं समाजसेवी गंगासिंह काठाड़ी ने सिवाना विधानसभा क्षेत्र के तेलवाड़ा, भागवा, रघुनाथगढ़, थरबला ढाणी, काठाड़ी , रमणिया, मोकलसर, महिलावास, मांगी, सिवाना,धीरा, जिनपुर,सेला,हेमावास मुंबारी, इटवाया, कुंडल,कांखी, पादरू, मिठोड़ा,धनवा,हेमा की ढाणी, खारा महेचान, खारा फाटा, बामणी स्वरों की ढाणी, अरणियाली, सिणधरी, लोहीड़ी, लोहिड़ा, भूका भगतसिंह सहित कई गांव में जनसंपर्क कर 2023 में होने वाले चुनाव में भाजपा के समर्थन में मतदान करने की अपील एवं भाजपा के जनसंपर्क अभियान में जुड़ने का आह्वान किया एवं गंगा सिंह काठाडी ने सिवाना के विधानसभा क्षेत्र के सिणधरी उपखंड क्षेत्र में वकील गणपत दान के मातृ शोक में सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की बाबूलाल मगाराम जांगिड़ के माताजी देवलोक गमन पर श्रद्धांजलि अर्पित की । भूंका भगतसिंह में अध्यापक पूनमचंद के पितृ शोक में पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं दिव्य आत्माओं को अपने श्री चरणों में