बेंगलुरु: जेसीआई बेंगलुरु कॉस्मो द्वारा रामी गेस्टलाइन रिसॉर्ट में “ख्वाहिश” ग्रांड फिनाले अवार्ड नाइट का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जेसीआई संकल्प के साथ हुआ । बॉलीवुड थीम पर आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रेया जैन सभी का स्वागत किया एवं वर्ष भर में किए गए कार्यों में सहयोग प्रदान करने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में वर्ष भर विशिष्ट कार्य करने वाले सभी सहयोगियों का सम्मान किया गया ।
विशेष सम्मान की कड़ी में श्वेता राखेचा, दीपक जैन, आशीष तातेड़, संतोष सेठिया, क्रिश जैन, आयुष जैन, गौतम बोथरा, ममता जैन आदि को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए । संपूर्ण टीम द्वारा अध्यक्ष श्रेया जैन को प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मान किया गया। नव मनोनीत अध्यक्ष दिनेश मरोठी ने आगामी वर्ष के लिए सभी को शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष रतन कटारिया, मदन जैन, राष्ट्रीय प्रशिक्षक विनय बैद, चिराग साटिया आदि की विशेष उपस्थिति रही ।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत डीजे नाइट एवं लाइव गिटारिस्ट द्वारा विशेष प्रस्तुतियां दी गई जिसका देर रात तक सभी सदस्यों ने आनंद लिया। कार्यक्रम में 150 से अधिक लोगों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम के संचालन में सुशील जैन, अनुज भण्डारी, ख़ुशी बोराना, सलोनी पुनमिया सहित संपूर्ण टीम का सहयोग रहा। आभार ज्ञापन सचिव जयेश जैन ने किया ।