खेजडियाली में हुई फायरिंग की घटना का खुलासा,
02 अवैध देशी टोपीदार बंदूक सहित दो आरोपी गिरफ्तार
समदड़ी(बाड़मेर): जिले के समदड़ी क्षेत्र के खेजडियाली गांव की सरहद में फायरिंग से घायल हुए युवक की घटना का समदड़ी पुलिस ने एक दिन में ही खुलासा कर दिया। वही घटनास्थल से 2 टोपीदार बंदूक ले जाते वक्त दो आरोपी जेठूसिंह एवं सवाराम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 अवैध देशी टोपीदार बंदूक जब्त की।
वारदात का खुलासा : गुरुवार को क्षेत्र में हुई फायरिंग की वारदात को पुलिस द्वारा गंभीरता से लेते हुए समदड़ी पुलिस थानाधिकारी दाउद खान मय टीम द्वारा पूरे मामले का खुलासा कर दिया, पुलिस जांच में युवक पर फायरिंग के मामले में नया मोड़ आया। जिसमें अवैध देशी टोपीदार बंदूक से शिकार करने जा 3 लोगों की मोटरसाइकिल स्लिप होने पर बंदूक का ट्रिगर दबाने से गोली चलेगी घटना हुई थी।
क्या था मामला, कैसे हुई फायरिंग: पुलिस जांच से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर करीब 3:30 बजे गणपतसिंह, जेठूसिंह व सवाराम निवासी खेजडियाली मोटरसाईकिल पर सवार होकर गणपतसिंह एवं जेठूसिंह की टोपीदार बंदूकों को लेकर अपने खेत सरहद खेजडियाली में शिकार करने के लिए गये थे। वही बैठकर शराब पी तथा शिकार नहीं मिलने पर पुनः अपने घर आ रहे थे। मोटरसाईकिल जेठूसिंह चला रहा था, सवाराम बीच में बैठा तथा सबसे पीछे गणपतसिंह बैठा था । गणपतसिंह के हाथ में खुद की लोडेड की हुइ टोपीदार बंदूक एक सफेद प्लास्टिक के कट्टे में डालकर पकड़ी हुयी थी। वे अपने खेत से आधा किमी दूर आये तब कच्चे रास्तें में मोटरसाईकिल स्लीप हो गयी जिससे तीनों मोटरसाईकिल से नीचे गिरे। नीचे गिरने के दौरान गणपतसिंह के हाथ में पकडी टोपीदार बंदूक का ट्रेगर दब गया जिससे गणपतसिंह के पैर के घुटने के उपर फायर हो गया जिससे उसके चोट लगी। इस दौरान फायर से मोटरसाईकिल की सीट व प्लास्टिक का कट्टा भी जल गया। आरोपियों ने फायरिंग होने के बाद दोनों बंदूकों को घटनास्थल के पास झाडियाँ में छुपा दिया। घटना के बाद आरोपियों ने अवैध देशी बंदूक रखने के जूर्म को छिपाने के लिए पुलिस को कॉल नहीं किया तथा अपने स्तर पर गाडी मंगवाकर हॉस्पीटल आ गये। इस दौरान घायल के कुछ परिजनों द्वारा वास्तविकता का पता नहीं होने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस द्वारा समदडी हॉस्पीटल जाकर उनके मेडिकल बाबत तहरीर दी।इस दौरान इन्होंने कुछ लोगों के सिखावे में आकर अपने रंजिश रखने वाले लोगों पर मुकदमा करने का सोचा लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं करवायी।
पुलिस की सतर्कता से खुला राज:
पुलिस ने अपने स्तर पर इस घटना के बारें में कड़ी नजर रखी तथा आज शुक्रवार को दोनों आरोपियों द्वारा मौके से अवैध देशी टॉपीदार बंदूक ले जाते समय दस्तयाब कर अवैध टोपीदार बंदूके जब्त कर जेठुसिह पुत्र मदनसिंह जाति राजपुत उम्र 35 साल निवासी खेजड़ियाली ओर सवाराम पुत्र रामाराम जाति भील उम्र 45 साल निवासी खेजडियाली को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया की गुरुवार को फायरिंग होने के दौरान गणपतसिंह के पैर में चोट लगी थी जो अभी एमडीएम हॉस्पीटल में भर्ती है। गिरफ्तार आरोपी जेठूसिंह आले दर्जे का बदमाश हैं जिसके खिलाफ पूर्व में हत्या, हत्या का प्रयास सहित कुल 06 प्रकरण दर्ज है। जेठूसिंह, गणपतसिंह व जेठूसिंह के पिता ने सन 2006 में गोविंदराम भील निवासी खेजडियाली की हत्या की थी। कल जेठूसिंह ने फायरिंग होने के बाद सोशल मीडिया पर गोविंदराम के परिजनों द्वारा गणपतसिंह के उपर फायर करने का झूठा संदेश भी वायरल किया था। सवाराम के खिलाफ भी पूर्व में 02 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इस सम्बन्ध में आरोपियों के विरूद्ध पुलिस थाना।
समदडी में आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।