क्षेत्र के छात्रों को बेहतर सुविधाएं देना उद्देश्य : शाले मोहम्मद
पोकरण / जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं उपनिवेशन विभाग मंत्री शाले मोहम्मद शुक्रवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने रामदेवरा में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुभारंभ समारोह में शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक विकास होता है, समय-समय पर बच्चों को खेलकूद गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। राज्य सरकार ने खेल को बढ़ावा देने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक की शुरुआत की। बिना किसी उम्र बंधन के लोगों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। राज्य सरकार ने खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को सरकारी नौकरियां देने की शुरुआत की है।
खिलाड़ी अच्छी मेहनत कर अपने क्षेत्र, गांव एवं जिले का नाम रोशन करें। मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां की जनता ने उन्हें आशीर्वाद देकर मजबूत किया है। जिसकी बदौलत क्षेत्र का विकास करवा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पोकरण में जिला परिवहन कार्यालय, एएसपी ऑफिस, न्यायालय, ट्रॉमा सेंटर, उप जिला अस्पताल, आईटीआई, आवासीय विद्यालय, क़ृषि महाविद्यालय, महिला महा विद्यालय, सड़कों का नवीनिकरण, हर घर जल कनेक्शन सहित तमाम प्रकार के कार्य करवाए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास कर जनता को राहत देना प्रथम उद्देश्य है। उन्होंने स्कूल में अल्पसंख्यक मामलात विभाग की एमएसडीपी योजना के अंतर्गत निर्मित भवन का लोकार्पण भी किया।