Food

ताजा खबर

प्रधानजी पेंशनर्स के द्वार" पोस्टर एवं बैनर का विमोचन







शाइन टुडे /shine today

सिवाना : राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों की पालना में सामाजिक सुरक्षा के तहत विभिन्न प्रकार की पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशनर्स का वार्षिक सत्यापन 31 दिसम्बर तक किया जाना अनिवार्य किया गया है।
राज्य सरकार के निर्देशों की पालना तथा सभी पेंशनर्स के शत प्रतिशत सत्यापन को सुनिश्चित करने तथा अधिक उम्र वाले पेंशनर्स को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए पंचायत समिति सिवाना के प्रधान मुकनसिंह द्वारा सराहनीय पहल करते हुए 'प्रधानजी पेंशनर्स के द्वार' अभियान की शुरुआत के लिए आज रविवार को ग्राम पंचायत मेली में अभियान के कल से शुरुआत करने के लिए बोस्टर पैम्पलेट और बैनर का विमोचन किया।








बैनर विमोचन के दौरान पंचायत समिति सिवाना के प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित,  विकास अधिकारी हनुमानराम, पंचायत समिति सदस्य संतोष कुमार, ग्राम पंचायत मेली सरपंच भेराराम चौधरी, खाखरलाई सरपंच देवाराम पटेल ग्राम विकास अधिकारी कम्मु  खाँ पठान ,ग्राम रोजगार सहायक जोगाराम और कई पेंशनर्स उपस्थित रहे। 


दिनांक 12/12/2022 से अभियान की शुरुआत ग्राम पंचायत मेली, खाखरलाई तथा देवंदी से की जायेगी इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान किया जाकर शत प्रतिशत पेंशन सत्यापन कर करना सुनिश्चित करना है।
मुकनसिंह राजपुरोहित
प्रधान, सिवाना