शाइन टुडे@न्यूज़ नेटवर्क
सिवाना(बाड़मेर) विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक सिवाना में वन्दना दर्शन कार्यक्रम विद्यालय के भामाशाह लालचन्द बागरेचा के आतिथ्य में आयोजित हुआ ।वन्दना दर्शन कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती व भारत माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ ।
वन्दना कार्यक्रम में विद्यालय के भामाशाह व समाज सेवी लालचन्द बागरेचा ने भैया - बहिनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा से ही विद्यार्थी श्रेष्ठ व राष्ट्र भक्त नागरिक बन सकते है । आदर्श विद्या मंदिर में आप सभी भैया- बहिनों को शिक्षा के साथ साथ संस्कार व राष्ट्र भक्त नागरिक बनने की शिक्षा दी जाती हैं । आप सभी भैया- बहिन विद्यालय से प्राप्त शिक्षा व संस्कारो के द्वारा श्रेष्ठ नागरिक बन कर समाज व राष्ट्र सेवा के लिए अग्रणी बने ।
विद्यालय से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन करे । विद्यार्थी को कभी भी आलस्य नही करना चाहिए व समाज मे फैली नशे की प्रवति से दूर रहना चाहिए । विद्यार्थी प्रतिदिन व्यायाम व शारिरीक करना चाहिए । विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय सिंह परमार ने भामाशाह का स्वागत व परिचय कराते हुए कहा कि भामाशाहो के सहयोग से विद्यालय निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है । विद्यालय के भामाशाह लालचन्द बागरेचा के तरफ से प्रतिवर्ष भैया - बहिनों को पुरस्कार के लिए 5 हजार रुपये देने की घोषणा की ।
इस अवसर पर आचार्य गोदाराम , किशनलाल , खेताराम, मूलचन्द ,उत्तमसिंह , कुलदीप दवे , प्रमोद , गौतमचंद सहित विद्यालय के भैया- बहिन उपस्थित रहे।