जैन समाज की तीर्थ रक्षा की विशाल एकता रैली 31 दिसंबर को
सिवाना(बाड़मेर): जैन समाज गढ़ सिवाना के तत्वाधान में कस्बे में 31 दिसंबर शनिवार को विशाल एकता रैली का आयोजन होगा।
राजस्थान की धर्म नगरी गढ सिवाना नगर में तीर्थराज श्री सम्मेतशिखरजी व शाश्वत तीर्थ पालीताना की पवित्रता व रक्षा हेतु विशाल एकता रैली का सिवाना जैन समाज द्वारा आरोजन किया जा रहा हैं।
जैन समाज द्वारा आयोजित तीर्थ रक्षा की विशाल एकता रैली के सहभागी बनने के लिए 31 दिसंबर 2022, शनिवार को कस्बे के श्री ओसवाल न्याति भवन , महावीर मार्ग ( वाला वाली वास, रांका भवन के सामने से) दोपहर 2.15 बजे से रैली का आयोजन होगा। रैली में सभी जिनशासनप्रेमी भाईयो व बहनों समय पर रैली में पधारकर तीर्थ रक्षा के इस भागीरथ कार्य में सहयोगी बने। रैली में शामिल होने वाले सभी जैन बंधु पुरुष सफेद परिधान में पधारे।