गांव ढाणी के अंतिम छोर तक बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत- चौधरी।
SHINE TODAY
बाड़मेर/बायतु। विधानसभा क्षेत्र बायतु के गिड़ा, पाटौदी व बायतु तहसील क्षेत्र में पंजाब कांग्रेस प्रभारी व पूर्व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की अनुशंसा पर 11 नए उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे। बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने की पदों सहित स्वीकृति जारी हुई है। पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक हरीश चौधरी के अनुसार क्षेत्र की जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने तथा गांव ढाणी के अंतिम छोर तक चिकित्सा सेवाओं के विस्तार के लिए निरंतर कार्य कर रहे, इसी क्रम में उन्होंने बायतु तहसील क्षेत्र में नया सोमेसरा, वीरेंद्र नगर, सांईयों का तला, बुठसरा व गिड़ा तहसील क्षेत्र में करालिया बेरा, रिडियातालर, देवपुरा उर्फ गोगासर, जगराम की ढाणी, मेघवालों की बस्ती, वहीं पाटौदी तहसील क्षेत्र में सांभरा व लाखाणियों की ढाणी ग्राम पंचायत मुख्यालयों में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने तथा प्रत्येक नवीन इन उप स्वास्थ्य केंद्र में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। साथ ही इन नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्यों हेतु 30 लाख रुपए तक का प्रावधान किया गया है। पूर्व मंत्री चौधरी ने बताया कि नवीन ग्राम पंचायतें बनने के बाद अब स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार करते हुए नये उप स्वास्थ्य केंद्रों के खुलने से क्षेत्र के ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ स्थानीय स्तर पर ही मिल सकेगा और उन्हें चिकित्सा से संबंधित छोटे-मोटे इलाज एवं जरूरतों के लिए शहर की तरफ नहीं जाना पड़ेगा।