सिवाना(बाड़मेर): सिवाना में स्थित मातेश्वरी हॉस्पिटल में जरूरतमंद को किया रक्तदान रक्त वीर निसार खान ने रक्तदान किया समिति सदस्य अमर सिंह, कपिल सिंह, हेमंत प्रजापत इरशाद खान, निखिल शर्मा मौजूद रहे समिति द्वारा 2 दिन पूर्व भी 35 यूनिट रक्तदान किया गया जानकारी रिछपालसिंह करणोत द्वारा दी गई।