शाइन टुडे@सिवाना न्यूज:
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना उपखंड क्षेत्र के मेली ग्राम पंचायत पर मंगलवार को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोतरा के द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ शिविर में तालुका विधिक सेवा समिति सिवाना के द्वारा डोर स्टेप काउंसलिंग कैंप का आयोजन हुआ शिविर के इस मौके पर तालुका विधिक सेवा समिति सिवाना के अध्यक्ष एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को शिविर में सभी प्रकार के प्रकरणों का संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से शिविर में समस्या निस्तारण करवाया।
विकास अधिकारी हनुमानराम बेनीवाल ने बताया कि मंगलवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित डोर स्टेप काउंसलिंग शिविर के दौरान राजस्थान राज्य पथ परिवहन के कार्ड रजिस्ट्रेशन, जाति प्रमाण पत्र, जनाधार कार्ड में संशोधन,पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत, ई-श्रम कार्ड, बिजली कनेक्शन, बैंकिंग संबंधित समस्याओं सहित भूमि नामांतरण, सीमा ज्ञान एवं पत्थर गड़ी संबंधित प्रकरण पेश हुए जिसको शिविर प्रभारी द्वारा निस्तारण किया गया।
ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने गांव से निकलने वाले स्टेट हाईवे 66 पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग रखी। साथ ही ग्रामीणों ने अंबेडकर टाउन हॉल एवं उद्यान की आरक्षित जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की।
शिविर में करीब सभी सरकारी विभागों की स्टॉल लगाकर इन लाभों का वितरण कर आमजन को कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गई।
यह रहे मौजूद
न्यायिक मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति सिवाना, विकास अधिकारी हनुमानराम बेनीवाल , सिवाना तहसीलदार दिलीप वैष्णव, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ देवराज कड़वासरा, अध्यक्ष बार एसोसिएशन संघ एडवोकेट खीमाराम अकबल, एडवोकेट लादाराम परमार, एडवोकेट उमसिंह राठौड़ एडवोकेट इमरान खान, न्यायिक कर्मचारी, मेली सरपंच भैराराम चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि मूलाराम मेघवाल पादरली कल्ला, खाखरलाई सरपंच देवाराम चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी कम्मू खान पठान, सहायक जोगाराम, समाजसेवी देवाराम चौधरी सहित रोडवेज विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, राजस्व विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।