Food

ताजा खबर

विद्या संबल योजना में मिले स्थानीय को प्राथमिकता: प्रधान

बाड़मेर:  ज़िला परिषद बाड़मेर के सभागार में शनिवार को ज़िला परिषद की साधारण सभा  का आयोजन ज़िला प्रमुख  महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। साधारण सभा में मुख्यमंत्री ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना का अनुमोदन किया गया वहीं साधारण सभा में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न मुद्दे सदन के पटल पर रखे ।
इसी दौरान सिवाना प्रधान मुकनसिंह ने बिजली,पानी, सड़क से संबंधित मुद्दों को प्रमुखता से उठाया वहीं प्रधान ने मॉग की कि वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा विद्या संबल योजना के तहत आवेदन लिए जा रहे हैं जिसमें चयन का मापदंड संबंधित अभ्यर्थी की शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता को रखा गया जिससे बाहर के अभ्यर्थी भी आवेदन कर रहे हैं जिससे स्थानीय अभ्यर्थियों के हितों पर कुठाराघात हो रहा है और वो इस दौड़ से बाहर हो रहे हैं प्रधान ने सदन में मॉग की कि इस योजना में स्थानीय अभ्यर्थियों को कुछ अलग से प्रतिशत का प्रावधान किया जाये जिससे स्थानीय अभ्यर्थी इस योजना के तहत अधिकाधिक चयनित हो सके साथ ही साथ प्रधान ने इस पूरी प्रक्रिया के लिए पंचायत समिति को ही नोडल एजेंसी बनाये जाने की माँग की जिस पर सदन में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधिगणों ने मेज़ थपथपाकर समर्थन किया। साधारण सभा में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, विधायक गण, जनप्रतिनिधिगण तथा समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।