दरगाह प्रांगण को आकर्षक रोशनी से सजाया, उर्स मुबारक को लेकर तैयारीयां जोरों पर।
शाइन टुडे@सिवाना न्यूज: सिवाना में 25 नवंबर शुक्रवार को रात्रि में हजरत केशर शाह वली रहमतुल्लाह अलेय का सालाना उर्स मुबारक केशरशाह वली दरगाह इंतेजामीया कमेटी सिवाना के तत्वाधान में मनाया जाएगा। उर्स मुबारक में महफिले ए मिलाद शरीफ बाद नमाजे ईशा में हजरत मौलाना मोहम्मद शरीफ साहब अकबरी व मौलाना मोहम्मद अनीश साहब रिजवी नूरानी तकरीर पेश करेंगे। व तकरीर के बाद आधे घंटे का कौमी एकता का कार्यक्रम आयोजित होगा। उर्स मुबारक में रात दस बजे महफिले कव्वाली प्रोग्राम में हिंदुस्तान के मशहूर सूफी गायक विक्की मनचला एंड पार्टी सूर्यनगरी व इरफान तुफैल जोधपुर के द्वारा शानदार कव्वालीयौ की प्रस्तुति दी जाएगी। उर्स मुबारक में मंच का संचालन अंतरराष्ट्रीय उदघौषक ओमजी आचार्य फालना के द्वारा किया जाएगा। उर्स मुबारक में मुस्लिम युवा कमेटी के द्वारा जश्ने चादर शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। उर्स मुबारक को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है।
फोटो कैप्शन सिवाना में शुक्रवार को होने वाले केशरशाह वली उर्स मुबारक को लेकर दरगाह प्रांगण को सजाया।