शाइन टुडे@ न्यूज नेटवर्क
सिवाना(बाड़मेर): सुनील परिहार निदेशक रीको बुधवार को समदड़ी क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। 16 नवंबर को सुबह 11:30 बजे बूथ कार्यकर्ताओं की रामपुरा, समुझा एवं ढिडस गांव के बुथ कार्यकर्ताओं की मीटिंग मट खरटीया मंदिर में रखी गई है। सुरेश कुमार सांखला ने बताया की कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक में ज्यादा से ज्यादा बैठक में भाग लेंगे वही बैठक में 252 से 259 बुथ के कार्यकर्ता उपस्थिति रहेंगे।
कार्यक्रम में होंगे शामिल
सुनील परिहार समदड़ी में राजस्थान शॉपिंग फेस्टिवल के उद्घाटन में शाम 5:00 बजे बजरंग वाटिका के सामने, भारत पेट्रोल पंप के पास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।