सिवाना(बाड़मेर) सिवाना सोमवार को नवनियुक्त तहसीलदार हातिमखान ने सिवाना तहसील कार्यालय में तहसीलदार का पदभार ग्रहण किया। नवनियुक्त तहसीलदार के पदभार ग्रहण करने के बाद उनका फूल माला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। नवनियुक्त तहसीलदार हातिमखान ने बताया की आम जनता के कार्य तत्परता के साथ किए जाएंगे।
नवनियुक्त तहसीलदार हातिमखान ने पदभार ग्रहण किया
November 14, 2022
Tags