सिवाना: रावणा राजपूत समाज तहसील सिवाना की बैठक सिवाना तहसील अध्यक्ष अजयसिंह परमार की अध्यक्षता में रविवार को सभा भवन में आयोजित हुई । बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष अजयसिंह परमार ने कहा कि वर्तमान युग शिक्षा का युग हैं । इसलिए समाज के विकास के लिए हमे शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिभाओ सम्मान करना होगा । कोषाध्यक्ष वागसिंह मवडी ने कहा कि संगठन में ही शक्ति हैं । हमे मिलजुल कर समाज का विकास करना होगा । भवन निर्माण , अंकेक्षण व बकाया सहयोग राशि सहित विभिन्न सामाजिक कार्यों पर विचार विमर्श व चर्चा की गई । बैठक में संगठन मंत्री आनन्द सिंह दहिया , उपाध्यक्ष पूनम सिंह गौड , मोहन सिंह भाटी , नगर अध्यक्ष महेन्द्र सिंह भाटी , उदय सिंह गौड , शंकर सिंह भाटी , सुजान सिंह सोलंकी , तगसिंह गौड़ ,भवानीसिंह जीतू सिंह आदि उपस्थित रहे ।