Food

ताजा खबर

अपने ज्ञान का उपयोग समाज के विकास के लिये हो : मुनिश्री मोहजीत

शाइन टुडे@ न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा: आदर्श कॉलोनी बालोतरा में  तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम की सिवांची मालाणी शाखा की नयी टीम का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम मुनिश्री मोहजीत कुमारजी ठाणा 3 के सान्निध्य में आयोजित हुआ ।  तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के सेंट्रल जोन के संयुक्त सचिव विशाल पटवारी ने नयी टीम को शपथ दिलाई। नयी टीम में डॉ. रौनक रेहड़ का अध्यक्ष, आनंद मेहता का उपाध्यक्ष,भारती  ओस्तवाल का कोषाध्यक्ष, पवन बांठिया का मंत्री, कुशल श्रीश्रीमाल का संयुक्त सचिव के रूप में मनोनयन हुआ है। इस अवसर पर मुनिश्री मोहजीत कुमारजी ने प्रेरणा उद्धबोधन देते हुए कहा नई टीम नए उत्साह और नए जोश के साथ काम करें। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम बुद्धिजीवियों की एक टीम हैं । आप सभी अपने विशेष ज्ञान का प्रयोग समाज और राष्ट्र के विकास के लिए भी करें। आपकी टीम में कोई डॉक्टर है कोई चार्टेड अकॉउंट है, कोई वकील कोई प्रोफेसर है आप अपने प्रोफेशन से कुछ समय निकालकर अपने ज्ञान को दूसरों में बांटने का प्रयास करे जिससे आपके ज्ञान का लाभ पूरे समाज और राष्ट्र को मिल सके ।

 इस अवसर पर महासभा कार्यसमिति सदस्य बाहुबली भंसाली, पूर्व तेयुप अध्यक्ष प्रकाश जी श्रीश्रीमाल, निवर्तमान मंत्री नवीन सालेचा, पूर्व टीपीएफ अध्यक्ष विजय वडेरा, संपत नाहटा और गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।