शाइन टुडे न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया दो दिन दिल्ली व गुजरात प्रवास के बाद शुक्रवार को जयपुर पहुचे। वे दो दिन झुंझुनूं में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों की बैठक में भाग लेंगे।भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सद्स्य गणपत बांठिया ने दिल्ली प्रवास के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओ से मुलाकात कर
चर्चा की।उसके बाद गुजरात हो रहे विधानसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया।शुक्रवार को जयपुर पहुचकर कर भाजपा नेताओं ने मुकालात की। बांठिया ने आज्ञा व आशीर्वाद प्रदाता परम् पूज्य खरतर गच्छाधिपति आचार्य जिन मणिप्रभ सुरीशवरजी
म.सा. के दर्शन पूजन वंदन कर आशीर्वाद लिया।इस दौरान महाराज साहब ने फरमाया कि अपने बच्चों की सगाई से लेकर शादी होने के बीच वाले समय मे प्री वेडिंग फोटोग्राफी व शूटिंग प्रत्येक समाज को रोक लगानी चाहिए।घर परिवार में मान मर्यादा के साथ व आपसी भाईचारे के साथ रहना है।उसके बाद भाजपा प्रदेश कार्य समिति सद्स्य बांठिया झुंझुनूं में आयोजित 12 व 13 नवम्बर को आयोजित होने वाली भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति की बैठक में भाग लेने के लिए रवाना हुए।बांठिया दो दिन बैठको के भाग लेने के बाद पुनः गुजरात प्रवास पर रह कर चुनाव प्रचार करेंगे।