Food

ताजा खबर

डेंगू को लेकर चिकित्सा विभाग सर्तक, डेंगू प्रभावित मौहलों में विशेष फोंगिग व स्प्रे शुरू



शाइन टुडे@सिवाना न्यूज:
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना में डेंगू को लेकर चिकित्सा विभाग हरकत में आया है. विभाग ने डेंगू पर काबू पाने के लिए  टीमें लगाई हैं जो सिवाना क़स्बे के  प्रभावित मौहलों में विशेष  फोंगिग व स्प्रे करवाई जा रही हैं ।
गौरतलब है कि सिवाना कस्बे  में पिछले कुछ दिनों से डेंगू, मलेरिया सहित मौसमी बीमारयों का प्रकोप चल रहा है। जिसके चलते  बुखार के मरीज बढ रहे। सिवाना chc अधिकारी/प्रभारी डॉक्टर देवराज कड़वासरा के निर्देश पर चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए पिछले दो दिनों से कस्बे के गली मोहल्लों में फोगिंग करवाई गई।
सीएचसी अधिकारी प्रभारी  डॉक्टर देवराज कड़वासरा ने बताया कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग की टीम सतर्क है। जिसके लिए चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा डोर टू डोर जाकर के सर्वे करवा रही है।

वही बताया की  चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा  कस्बे  के सदर बाजार  गली मोहल्लों से होते हुए बस स्टैंड गांधी चौक  सहिंत क़स्बे की मुख्य जगहों सिवाना उपखण्ड कार्यालय, एसडीएम निवास, पुलिस थाना, मजिस्ट्रेट निवास  पर भी  फोंगिग व स्प्रे किया गया ।
डॉक्टर देवराज कड़वासरा एवं मलेरिया इंस्पेक्टर मानाराम ने टीम के साथ रह कर  फोंगिग व स्प्रे किया गया।