शाइन टुडे@सिवाना न्यूज:
अर्जियाना/सिवाना: सिवाना क्षेत्र के अर्जियाना गांव में आज रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अर्जियाना में 17 एवं 19 आयु वर्ग छात्र / छात्रा के नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सरंक्षक ठाकूर मानसिह बालावत समस्त ग्रामवासी अर्जियाना एवं ग्राम पंचायत अर्जियाना की ओर से किया गया । आज रविवार को प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह पावन सानिध्य आचार्य महामंडलेश्वर निर्मलदास महाराज राष्ट्रीय मंत्री भारत साधु समाज , मुख्य अतिथी मुंकनसिंह राजपुरोहित प्रधान पंचायत समिति सिवाना , अध्यक्षता ओमाराम मेघवाल पूर्व प्रधान सिवाना , विशिष्ट अतिथि गरिमा राजपुरोहित पूर्व प्रधान एवं जिला परिषद् सदस्य , रामनिवास आचार्य चैयरमैन नगरपालिका सिवाना , हनुमानाराम चौधरी अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सिवाना , शंकर सिंह राजपुरोहित , अमराराम बारड , शांती देवी विश्नोई , भागीरथ विश्नोई , राकेश विश्नोई भामाशाह एवं समाजसेवी , तोगाराम गर्ग सरपंच प्रतिनिधि ग्रामपंचायत अर्जियाना , रामचंद्र पुरोहित , गोपालसिंह राजपुरोहित , जगदीश सुथार , पेमाराम विश्नोई समाजसेवी एवं भामाशाह , बाघसिंह पुरोहित , खीमाराम एडवोकेट , खंगारसिंह राजपुरोहित , रामचंद्र सुथार , बाबुसिंह राजपुरोहित , मंगलसिंह राजपुरोहित , इन्द्रसिंह राजपुरोहित एसएमसी अध्यक्ष , सुजान सिंह टीटोपा , मूलाराम मेघवाल , चौथाराम भील , भेराराम मेघवाल देवन्दी एवं समस्त निर्णायक दल के प्रभारी , दल प्रभारी , स्थानिय विद्यालय के समस्त स्टाफ और समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे ।
इस मौके पर मुंकनसिंह राजपुरोहित प्रधान ने अपने उदबोधन में खिलाडियों को मुख्य खेल एवं खेल की भावना से खेले । महामंडलेशवर ने स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास करता है तथा ओमाराम मेघवाल पूर्व प्रधान ने अपने उदबोधन में वर्तमान में खेलो के महत्व के बारे में बताया । गरिमा राजपुरोहित ने खिलाडियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया । इस प्रतियोगिता में कुल 21 टीमों के 219 प्रतियोगी भाग ले रहे है । अंत में शाला के संस्था प्रधान हीराराम राखी ने समस्त ग्रामवासियों एवं पधारे हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया ।