सिवाना:(बाड़मेर): सीएचसी सिवाना पर आज गुरुवार को नसबंदी शिविर संपन्न हुआ। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ देवराज कड़वासरा ने बताया कि इस नसबंदी शिविर में 51 महिलाओं की नसबंदी की गई। शिविर में सर्जन डॉक्टर एसएम नागल, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर महेंद्र दवे द्वारा ऑपरेशन किए गए। इस दौरान भामाशाह शांति देवी धर्मपत्नी भागीरथ गोदारा अर्जियाना की ओर से सभी लाभान्वितों और प्रेरकों को ऊनी कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर सीनियर नर्सिंग ऑफीसर रोशन लाल माथुर, खंगार दान राव,लैब टेक्नीशियन चेनाराम भाटी,कुंदन मल ,मोहन विश्नोई, लीला विश्नोई सी एच ओ, मूमल खेतानी, हितेश, सावित्री, लक्ष्मी रामदेव, कुलजीत कौर, ज्योति टेलर, पूनम गोदारा, प्रेमलता गर्ग, मनीषा एवं सेक्टर की समस्त एएनएम और आशा सहायोगिनियो द्वारा शिविर को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभाई गईं।