बाड़मेर: 66 जिला स्तरीय प्राथमिक खेलकूद प्रतियोगिता सरली ग्रामीण बाड़मेर में आयोजित हुई जिसमें समदड़ी ब्लॉक के छात्र श्री हनुमान विद्यापीठ स्कूल के छात्र एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 50 मीटर 100 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं एथलेटिक्स चैंपियनशिप शील्डसे नवाजा गया वहां गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष बाड़मेर विधायक मंत्री मेवाराम जैन साहब के द्वारा बच्चों को गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया श्री हनुमान विद्यापीठ के छात्र छात्रों ने समदड़ी ब्लॉक का नाम जिला स्तर पर रखा यह खबर सुनकर विद्यालय परिवार गांव के लोग ब्लॉक के लोग बहुत ही खुश हुए और इस खबर को सुनकर उपप्रधान श्रीमान शैतान सिंह जी भाटी साहब ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी छात्र गोपाल परमार दिनेश कुमार देवासी आनंदपाल सिंह करनोत सचिन पाल हिरागर कृष्णपाल परमार जिला स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया।
विद्यालय के संस्था प्रधान निदेशक रमेश कुमार ने बच्चों को जीत की खुशी पर बहुत-बहुत बधाई दी एवं विद्यालय उन बच्चों को अलग से मेडल देकर नवाजा जाएगा राशि देकर सम्मानित किया जाएगा शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी है खेल से व्यक्ति का स्वास्थ्य ऊर्जावान रहता है।