शाइन टुडे@न्यूज नेटवर्क
सिवाना(बाड़मेर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवाना पर शुक्रवार को नशबंदी शिविर का आयोजन हुआ। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ देवराज कड़वासरा ने बताया कि इस नसबंदी शिविर में 39 महिलाओ का रजिस्ट्रेशन किया गया था। शिविर में सभी 39 महिलाओ की नशबंदी की गयी। सीएचसी नशबंदी शिविर में एक भी केस रिजेक्ट नहीं हुआ। शिविर में सर्जन डॉ. एस एम नागल, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर महेंद्र दवे, रोशन लाल माथुर, नरपत खान आयुष एवं पुरी टीम द्वारा नशबंदी की गयी। शिविर में anm मुमल खेतानी, सावित्री, ज्योति टेलर, कुलजीत कौर, कुसुम शर्मा, स्वास्थ्य मार्गदर्शक आमिर खान व आशा सहयोगिनी मंजु, उगम कंवर, रेशमी, शारदा का काफी सहयोग रहा।