Food

ताजा खबर

शादी की 25 वीं वर्षगांठ पर बेटी ने दिया अपने माता-पिता को बड़ा उपहार



बेटियां बेटों से कम नहीं
सिवाना: माता पिता अपने पुत्र या पुत्री को बड़े उपहार दें या बेटे अपने माता-पिता को बड़ा उपहार दें यह अक्सर देखने को मिलता है लेकिन कोई पुत्री अपने माता-पिता को बड़े उपहार दें यह अक्सर बहुत कम देखने को मिलता है पेशे से इंजीनियर एवं सिवाना के स्व  किशन चन्द  माथुर एवं श्रीमती कलावती  माथुर की नाती इंजीनियर कुमारी मिशिका माथुर एवं इंजीनियर कुमारी तनुष्का माथुर ने अपने माता  पिता वीणा माथुर एवं  भवनेश चंद्र माथुर के शादी की 25 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में एक बड़ी कार उपहार में दे कर समाज के सामने उदाहरण पेश किया है कि बेटियां किसी बेटों से कम नहीं होती। 

बेटियां वरदान है अभिशाप नहीं

 
इनका कहना है
हमारे माता पिता ने हमें पढ़ा लिखा कर इस लायक बनाया कि हम भी उनके लिए कुछ कर सके हम दोनों बहने अपने माता-पिता को कभी बेटों की कमी महसूस नहीं होने देंगी।
 मिशीका माथुर, इंजीनियर