Food

ताजा खबर

नगरपालिका चुनाव 2023-24 : नगरपालिका सिवाना में कुल 25 वार्डो का गठन एवं परिसीमांकन किया गया

 

 

ShineToday 

 शाइन टुडे@सिवाना न्युज: सिवाना: नगरपालिका चुनाव 2023-24 हेतु नवगठित नगरपालिका सिवाना में वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर विभागीय अधिसूचना कमांक 1523 दिनांक 10.06.2019 के अनुसार नगरपालिका सिवाना में कुल 25 वार्डो का गठन एवं परिसीमांकन किया गया है  जिसके संबंध में किसी भी व्यक्ति को नवगठित वार्डो के गठन एवं सीमांकन के संबंध में कोई आपत्ति है तो वह दिनांक 01.11.2022 से 07.11.2022 तक कार्यालय समय के मध्य अपनी आपत्ति लिखित रूप में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ( उपखण्ड कार्यालय) सिवाना में प्रस्तुत कर सकता है।

 

 

 1. आम्बनाथ के मकान से दक्षिण पूर्व की ओर चल कर मोतीकिशन के मकान से पूर्व की ओर चलते हुए देवासियों के मोहल्ले की ओर चलते हुए रामदेवजी के मंदिर से चलते हुए राउप्रावि सं ० 1 से उत्तर की ओर वालोतरा रोड के दक्षिण भाग से होते हुए पश्चिम की ओर चलते हुए पादरडी रोड के आम्बनाथ के मकान तक का क्षेत्र ।

 

  2. रोशनजी कम्पाउडर के मकान से पश्चिम की ओर चलते हुए रामदेव मंदिर से शैतानसिंह राजपूत के घर तक का क्षेत्र सम्मिलित करते हुए दक्षिण की ओर चलते हुए मिठौडा का वास जैन मंदिर की गली से पूर्व में चलते हुए बालोतरा रोड से उत्तर की ओर चलते हुए रोशनजी कम्पाउडर के मकान तक का क्षेत्र ।

 

3.

       3. उत्तर में जवेरीलाल जीनगर के मकान से पश्चिम दिशा की गली से होते हुए आदर्श स्कूल की पीछे वाली को सम्मिलित करते हुए तथा जवेरीलाल जीनगर के मकान के आगे से होकर आदर्श स्कूल से होते हुए जीनगरों का वास की दोनों गलियों एवं पहाड वाली गली को सम्मिलित करते हुए राउप्रावि जीनगरों का वास में नैनमल जैन के घर को सम्मिलित करते हुए नीचे उतरते हुए धुकाराम सुथार के मकान एवं शनिचर मंदिर के आगे से होकर होली थान से नीचे उतरते हुए कोर्ट के सामने मदनलाल बक्शीराम के घर से पुनमचन्द रामदेव के घर तक एवं कोर्ट के पीछे की गलियों को सम्मिलित करते हुए एवं साईजी के घर से होते हुए जीवराजजी वर्मा की एवं सेला की वास की दोनों गलियों को सम्मिलित क्षेत्र ।

 

 4. शांन्तिलाल जैन के मकान से दक्षिण दिशा में जंगलात चौकी की गलियों को सम्मिलित करते हुए एस एम जैन के बंगले से नीचे उतरते हुए प्रेम नगर की गली संख्या 01 02 03 को सम्मिलित करते हुए गांधी चौक होकर उपर की ओर कुण्डल की वास , तीन निम्बडी की गली , मिठौडा का वास की गलियों का सम्मिलित करते हुए गर्ल्स स्कूल के आगे से होकर पुनः शांतिलाल जैन के पर तक का क्षेत्र ।

 5. मदनलाल दर्जी के मकांन से राउप्रावि जीनगरो का वास स्कूल से दक्षिण दिशा में मोयलों के वास होते हुए मदनलाल सुथार के मकान से आगे सुथारों की वास से होते हुए होली चौक से होते हुए मेहता स्ट्रीट होते हुए दक्षिण पश्चिम दिशा में आगे बढते हुए मामाजी की गली खेडाजी की वास को सम्मिलित करते हुए नीचे पूर्व की ओर बाफना की वास प्रधानसा वाली गली और चौमुख मंदिर की गली को सम्मिलित क्षेत्र

  

 6. भाटियों का वास जयन्तीलाल सोनी के मकान से पानीबाई का मकान तक , चारभुजा मंदिर से रतनजी के मकान तक में भंवरलालजी श्रीमाली से नाईयों के मकान तक , शान्तिलालसोनी के मकान से गोविन्दजी संत का मकान हनुमान चबूतरा व किले से असलम का मकान तक , सुखदेवजी रंगरेज के मकान से भरतजी सेवक का मकान , कन्हैयालालजी सेवक के मकान से गौतमजी सेवक चामुण्डा माताजी मंदिर तक , कैलाश जीनगर का मकान से गोविन्दजी सोनी से लक्ष्मीजी मंदिर तक का क्षेत्र  

 7. समाधि मंदिर श्री श्री 1008 अमरगुरू गोपालरामजी महाराज से उत्तर की ओर होते हुए पूर्व की तरफ महावीर मार्ग से मोकलसर रोड से दक्षिण की तरफ से वापस पश्चिम दिशा की ओर सिटी स्कूल के पास से आगे उत्तर की तरफ धोयों की वास व नयापुरा , नयाकुआं दक्षिण की और से वापस उत्तर दिशा की ओर आमलखाता की वास से वापस उत्तर दिशा भीखजी ललवानी की वास से वापस उत्तर की ओर , सुभाष गली से वापस दक्षिण की तरफ , मेली की वास से उत्तर की तरफ , राखी वाली वास से दक्षिण की तरफ , चौधरियों की वास से उत्तर की तरफ झुंगों की वास से दक्षिण की और ललवानियों की वास से वापस उत्तर पश्चिम की ओर समाधि मंदिर तक का क्षेत्र 

8.

 8. तिरूपति गार्डन से दक्षिण में भेराराम मेघवाल के मकान से आगे बढने पर सोमानी हॉस्पीटल से आगे बढ़ने पर कोने पर दलाराम मेघवाल के घर तक एवं पारसमल मेघवाल के घर से पूर्व में आगे बढ़ने पर कोने पर मीठालाल सरगरा के मकान से होते हुए उत्तर दिशा में आगे बढ़ने पर जवेरीलाल के मकान से आगे बढ़ने पर उत्तर दिशा में अंतिम गणेशाराम के मकान तक का क्षेत्र ।

9.

 9. समाधि मंदिर से दक्षिण दिशा की तरफ राधेश्यामजी के मकान के कोने पर फरसरामजी के मकान से पश्चिम में बद्रीनाथ के घर तक , गौर का चौक , सुरेश सोनी के मकान से दक्षिण में आगे कोने पर जनकराज सोनी के मकान के पश्चिम में भवरू खां के मकान से होते हुए दक्षिण में हनुमानाराम के मकान तक , रामलाल मेघवाल के मकान से पूर्व दिशा से आगे बढ़ने पर किराणा की दुकान से दक्षिण में बाबूलाल सरगरा से रिजवेश के मकान से होते हुए भट्टाराम भील व जैसाराम भील के घर तक खालसों का वास रसूल खां के मकान से दक्षिण में जीवन खां के मकान से होते हुए सकाराम सरगरा की आटा चक्की से उत्तर में नाथू खां के मकान तक पादरू रोड , सदीक खां मोयला से उत्तर में ललवानियों का वास व श्रीमालियों की बगीची से पश्चिम में नाईयों का वास से होते हुए उत्तर में गौर का चौक तक होते हुए वापस समाधि मंदिर का क्षेत्र । 

10. गंगादास के मकान से दक्षिण मे भवानी सिंह भायल के मकान से दक्षिण में आगे बढ़ने पर डूंगरसिंह के मकान से होते हुए लोहारों के मकान से होते हुए उकाराम मेघवाल के घर की गली का सम्मिलित करते हुए जागाराम माली के मकान से पूर्व दिशा में पादरू रोड होते हुए कोने पर पोलाराम मेघवाल के घर से उत्तर दिशा में आगे बढ़ने पर खालसों का वास आंगनवाडी से होते हुए कोने पर दलपत मेघवाल के घर से होते हुए उत्तर दिशा में मामाजी का थान से पश्चिम दिशा में पुनः गंगादास के मकान तक का क्षेत्र 

 11. गोविन्दसिह के मकान के पश्चिम की ओर चलते हुए दीपसिंह के मकान से पश्चिम की ओर चलते हुए इमामखांजी के मकान से उत्तर 11 की ओर अर्जुन देवासी एक मांगीलाल घांसी के मकान से दक्षिण की ओर चलते हुए विजय सिंह सोढा के मकान से उत्तर की ओर चलते हुए स्वरूपसिंह के मकान तक से पूर्व की ओर नीम्बसिंह के मकान से उत्तर की ओर गोविन्दसिंह के मकान का क्षेत्र

 

12. पुरोहितों का वास नं ० 1 की उत्तर दिशा की ओर मतदाता बादरजी / वसनाजी पुरोहित से शुरू होकर पश्चिम में पुखराज / सांवलजी से होकर जबराराम / मानजी से होते हुए दक्षिण से होकर मंडी से दक्षिण की ओर राजेन्द्र / छोगजी से होकर आगे की ओर का क्षेत्र , मेघवालों की वास के दक्षिण दिशा में हीराराम / राणाराम स्कूल के पास पादरू रोड पूर्व की ओर दलाराम / केशाराम से आगे की ओर तथा सरगरों का वास पूर्व की ओर वरदाराम से होकर उत्तर की ओर अचलसिंह / धनजी के घर तक सरगरों का वास से आगे उत्तर की ओर , पीजारों का वास के नरपतखां / बरगदखा उत्तर से होकर आगे पूर्व की ओर उसबदास / मंछाराम से होकर दक्षिण दिशा में रमेश खां / इब्राहिम खां तक तथा पींजारों की वास से होकर पुरोहितों की वास तक सीमांकन समाप्ति तक का क्षेत्र 

 13. पश्चिम से दक्षिण पादरू रोड से चलकर पीपलून गांव की सीमा से होते हुए दक्षिण की तरफ गोलिया गांव की सीमा होते हुए पीपलून रोड होते हुए पादरू रोड का दक्षिण भाग लेते हुए वापिस पश्चिम दिशा की ओर चलकर अशोक बंजारा के घर से आगे श्री मंछगुरू गौशाला तक का क्षेत्र 

14 

14. पादरू रोड से दक्षिण की तरफ पीपलून रोड चलकर शुक्लेश्वर गांव की सीमा से होते हुए दक्षिण से पूर्व की और उमसिंह की ढाणी की सीमा होते हुए गोलिया गावे की सीमा होते हुए मेला की वास का पश्चिम भाग लेते हुए सुन्दर चौराया से पीपलून रोड तक का क्षेत्र । 

15. पूर्व में नवोडा बेरा से कोलाजी का चेरा सांयों का बेरा , भायलों का बेरा , पुरोहितों का बेरा , नवोडा बेरा , सियावटो का बेरा , भार्टियों का बेरा , काबातर बेरा संदेडा बेरा , टबाराम की ढाणी के दक्षिण भाग में उमसर सरहद तक का क्षेत्र । 

16. मुस्लिम चौराया नवाब खां के घर से हाफिज खां के घर तक , नवाब खां अध्यापक के घर से रमेश सरगरा के घर तक साथ दीवाली व पारस हरिजन के घर तक गोविन्द की दुकान तक , सिकन्दर खां की गली मोहम्मद ताहिर पत्रकार पंक्चर वाला से गफार खां का घर व समझाई नाथजी के मंदिर तक , मदरसा व ईदगाह कॉलोनी एवं नाडी के आसपास के घर समझाई नाथ रोड , बलवन्तसिंह के घर राजपूत व पुरोहित हॉस्टल व सीएचसी कॉलोनी तक का क्षेत्र । 

17. चतुर्भुज सोनी की दुकान से आरम्भ होकर पूर्व की ओर बाबा रामदेव मंदिर मोकलसर रोड होते हुए उत्तर की रामसिंह अम्बे मिष्ठान 17 के घर से होकर लखसिंह सोढा के घर से होकर छगन गहलोत निम्बली बेरा की सरहद से होकर चर्तुभुज सोनी की दुकान तक का क्षेत्र । 

18. बृजवाला / चन्द्रकान्त के मकान से पूर्व की ओर चलते हुए बाबूखांजी के पठान के मकान से उत्तर की ओर कानाराम भील के मकान से पश्चिम की ओर हरिश साउण्ड के मकान से मोकलसर रोड दक्षिण की ओर बृजबाला /चन्द्रकान्त के मकान तक का क्षेत्र । 

 19. बालाजी मंदिर से फरसाराम के घर तक बालोतरा रोड महावीर नगर पादरू की वास कांतीलाल सोहनजी की गली , जैन न्याति भवन  भैराराम कुम्हार की गली , केवल मगाजी घांची की गली , अरट का जाव के पास के घर महादेव मंदिर के पास हकमाराम घांची के घर से आंगनवाडी केन्द्र तक का क्षेत्र । 

20

20. देवन्दी रोड रामदेवजी मंदिर के पीछे भीलो की गलियों का सम्मिलित करते हुए घांची न्याति भवन की गली , मूल्तानजी घांची की गली सुनारों तथा सुधारों की वास , बालोतरा रोड अरठ का जाब तक राजु टी स्टॉल तक का क्षेत्र ।

2

      21. आशापुरा माताजी मंदिर से मोकलसर की तरफ सेवारणी वेरा व टिपाला बेरा से नेमाजी का बेरा , नरपत कृषि फॉर्म , खींचियों का वेरा , गाय का थान दाता का बेरा तक मवडी राजस्व ग्राम की सीमा के सहारे - सहोर मगरा भामजी बेरा , हिंगोटा बेरा , बोंगिया बेरा , पुनमजी का बेरा , सुधारों का बेरा छत्तरसिंह का बेरा होते हुए बगतावरजी सुधार एवं देवन्दी रोड की सीमा तक , अरट का जाव के पास होते हुए पादरू की वास के सहारे सहारे निम्बली बेरा होते हुए हुण्डियां कृषि फॉर्म , बोका बेरा तक का क्षेत्र।   

     22. भाखरराम देवासी की ढाणी से होते हुए खानाराम देवासी की ढाणी होते हुए बरडिया मगरा दन्ताला की रोड के सहारे सहारे वाडिया बेरा मोयलो का बेरा होते हुए पावूनाडा का बेरा लेते हुए अमराराम देवासी की ढाणी तक का क्षेत्र । 

      23. चुंगीनाका से आरंभ होते हुए देवन्दी रोड के कृषि मंडी भील बस्ती होते हुए उत्तर की ओर महादेव कॉलानी को सम्मिलित करते हुए हरजी माली के बेरे से गुजरते हुए गर्ल्स कॉलेज पुलिस थाना होकर मेली रोड से पुनः चुगी नाका तक का क्षेत्र । 

24

      24. दक्षिण पश्चिम दिशा में भगवानजी के बेरे पर जसराज सुथार के घर से आइटीआई कॉलेज होते हुए जज साहब के आवास से होते हुए उत्तर दिशा में मेली रोड के राईकों की ढाणी , भाखर की ढाणी एवं कोजसिंह के बेरे को सम्मिलित करते हुए खाखरलाई सरहद के पास से होते हुए परिहारों के बेरे से होते हुए कुसीप सरहद के गोगावाडी भील वस्ती से गुजरते हुए राईको की ढाणी से होते हुए ताराजी सुधार के बेरे से होते हुए पुनः जसराजजी सुधार के पास तक का क्षेत्र । 

       25. दक्षिण पूर्व दिशा से अम्बेडकर सर्कल से जीव दया गौशाला होते हुए एसडीएम ऑफिस के पास से होते हुए प्रताप कॉलानी दानाराम बागरी के घर से होते हुए मेलाराम मेघवाल के बेरे को शामिल करते हुए मोतीसिंह जी के बेरे से बालोतरा रोड के बोम्बे गार्डन हॉटल होते हुए पादरडी सरहद से पुनः नट कॉलानी से होते हुए अम्बेडकर सर्कल तक का क्षेत्र ।

 

  उपरोक्त तालिका के अनुरूप वार्डो के गठन के प्रस्ताव तैयार किये जाकर सर्व साधारण की सूचना के लिए प्रकाशित किये जा रहे है , जिस किसी भी व्यक्ति को नवगठित वार्डों के गठन एवं सीमांकन के सम्बन्ध में कोई आपत्ति है तो वह दिनांक 01.11.2022 से दिनांक 07.11 .2022 तक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (उपखण्ड कार्यालय) समय के मध्य मय अपनी आपत्ति लिखित रूप में अधोहस्ताक्षरकर्ता को प्रस्तुत कर सकता है।