नायब तहसीलदार हुए सेवानिवृत्त, SDM ने गाड़ी में अपनी सीट पर बैठाकर घर तक छोड़ा
सिवाना:
नायब
तहसीलदार ओम प्रकाश दवे राजस्व विभाग में सेवा के उपरात शनिवार को सेवानिवृत हो
गए। उनके सम्मान में विभाग की ओर से कार्यालय परिसर में एक विदाई समारोह का आयोजन
किया गया। जिसमें उपस्थित कर्मचारियों व गणमान्य व्यक्तियों ने सेवानिवृत हुए नायब
तहसीलदार ओम प्रकाश दवे को फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया तो वही सिवाना उपखंड
अधिकारी के अभिनव पहल अपने कार्यालय के नायब तहसीलदार ओम प्रकाश दवे के
सेवानिवृत्ति के पश्चात उपखंड अधिकारी कुसुम लता चौहान ने ओम प्रकाश दवे को अपनी
गाड़ी में अपनी सीट पर बैठा सम्मान के साथ उनके घर तक छोड़ा। इस मौके
पर सिवाना एसडीएम कुसुम लता चौहान ने कहा कीसेवानिवृत नायब तहसीलदार ने अपनी
डयूटी को पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाया है। उनकी छवि बेदाग रही। जनता की
समस्याओं को उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर दूर किया। विभाग को उनकी सेवाओं पर
नाज है। उन्होंने उनकी लंबी आयु की कामना करते हुए उन्हे मुबारकबाद दी।