नेशनल हाईवे 325 पर घुमावदार मोड़ बन रहा है हादसे का सबब
सिवाना(बाड़मेर)सिवाना से निकलने वाले नेशनल हाईवे 325 पर काठड़ी गांव सरहद हाईवे के घुमावदार मोड़ पर ट्रेलर पलट से हादसे में ट्रेलर ड्राइवर के नीचे दबने से मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी में बताया गया कि सवेरे करीब 3:30 बजे ट्रलर पलटने से हादसा होने की सूचना पर मोकलसर पुलिस चौकी का जाब्ता मौके पर पहुंचा। घटनास्थल पर पलटे ट्रेलर के नीच ड्राइवर दबा हुआ था जिस पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से क्रेन की सहायता से नीचे दबे ड्राइवर को बाहर निकालकर निजी वाहन से सिवाना अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया ।
घटना को लेकर मोकलसर पुलिस हेड कांस्टेबल डूंगरराम से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर के नंबर के आधार पर मालिक से संपर्क करने पर मृतक ड्राइवर का नाम कल्याणसिंह पुत्र हरिसिंह केतु जवाहर नगर, शेरगढ बताया गया, पुलिस ने मृतक के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी है। मृतक का शव राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है जहां परिजनों के पहुंचने पर रिपोर्ट के आधार पर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। घटना को लेकर सिवाना पुलिस जांच में जुट गई है।