किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
सिवाना :-किसानों ने अनियमित बिजली आपूर्ति जिसमें राज्य सरकार के वादा अनुसार 7 घंटे नियमित बिजली देने का वादा बिल्कुल नहीं निभाया जा रहा है केवल चार-पांच घंटे कटौती सहित ही बिजली आपूर्ति मिल रही है तथा ट्रांसफार्मर जलने पर 72 घंटों के भीतर ना मिलकर किसानों की महीनों तक इंतजार करना पड रहा है बिजली विभाग की इस मनमानी से किसान परेशान हताश है फसल बीमा कंपनी किसानों से 100% प्रीमियम लेकर क्लेम देने में मनमानी कर रहे हैं खरीफ फसल 2021 बीमा अभी तक किसानों को नहीं मिल पाया है बाड़मेर जिले के किसानों का फसल बीमा 1049 करोड़ बनता है जबकि कंपनी द्वारा 600 करोड़ अनुमानित बताना किसानों के साथ खिलवाड़ और घोर अन्याय है किसानों के खेत से निकलने वाला कटान रास्ता जो उपखंड अधिकारी द्वारा धारा 351 ए के तहत रास्ता कटान का फैसला स्वीकृत है जो खसरा बैंक में ऋण है उनमें से कटान रास्ते में आने वाली भूमि का क्षेत्रफल का बैंकों द्वारा ऋण मुक्त करने का आदेश सहकारी बैंकों को आदेशित करके स्वीकृत करवाने हेतु ज्ञापन दिया । ताकि किसानों को कटान रास्तों के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े इत्यादि मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सिवाना को ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर सिवाना किसान संघ से गणपत सिंह कुशीप ,खंगाराराम चौधरी मेली, मोहन विश्नोई मिठोड़ा, रिडमल सिंह पादरडी,तोगाराम,हस्तीमल राजपुरोहित ईटवाया,हरिराम आदि किसान मौजूद रहे