सिवाना: आयुष्मान हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर नियुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की सिवाना ब्लॉक एसोसिएशन का गठन किया गया।
सर्व सहमति से हितेश कुमार ओझा को अध्यक्ष,लीला विश्नोई को उपाध्यक्ष,संरक्षक प्रभारी मनीषा कंवर व देवेंद्र कुमार को चुना गया। इसी प्रकार सचिव सुरेश गर्ग, महासचिव अर्जुन कुमार, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार और जिला प्रतिनिधि के लिए अशोक खिचड़, किशन बिश्नोई एवं गणपत माली को मनोनीत किया गया है। नवनियुक्त अध्यक्ष ओझा ने सी एच ओ की समस्त मांगों को शीघ्र पूर्ण करने की मांग की। उपाध्यक्ष विश्नोई ने 6 माह का इंसेंटिव, सैलरी की मांग को लेकर चर्चा की गई, संरक्षक प्रभारी मनीषा कंवर ने सी एच ओ को नियमितीकरण, एच डबल्यू सी संचालन और दैनिक गतिविधि को पूर्ण रखने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए | इस अवसर पर ब्लाक के समस्त सीएचओ पुखराज पटेल, रमेश माली, तोगाराम सोलंकी,मोहन विश्नोई, टीना बाई राघव,मानवेन्द्र सिंह सहित सभी सीएचओ मौजूद रहे।