Food

ताजा खबर

सिवाना में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया

लाइव रिपोर्ट by: कमरुद्दीन/एम.ताहिर

सिवाना(बाड़मेर)
सिवाना कस्बे में मुस्लिम युवा कमेटी के तत्वाधान में  जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति जुलूसे ए मोहम्मदी रविवार को दोपहर लगभग एक बजे केशरशाह वली दरगाह शरीफ प्रांगण से रवाना हुआ। जुलूस में रंग बिरंगे आकर्षक फूल मालाओं से छोटे बड़े वाहनों को सजाया गया। जुलूस सदर बाजार, बस स्टैंड, गांधी चौक, मोकलसर रोड, पादरू रोड़ से होते हुए शांति पूर्ण ढंग से पुनः केशरशाह वली दरगाह प्रांगण पहुचा। जहां पर मिलाद शरीफ का आयोजन हुआ।

मिलाद शरीफ कार्यक्रम में मौलाना गुलशेर अली साहब जोधपुर ने नूरानी तकरीर पेश करते हुए कहां की नबी ने इंसानियत का संदेश देते हुए खिदमत ए खल्क का पाठ पढ़ाया। नबी गरीबों के यतीमो की खुद सेवा किया करते थे। उन्होंने हमेशा गरीबों की मदद करना भूखों को खाना खिलाना व सच्चाई के रास्ते पर चलने का पैगाम दिया। इसी क्रम में मिलाद शरीफ कार्यक्रम में मौलाना शरीफ साहब ने  तकरीर पेश करते हुए कहा की प्रत्येक मोमीन नबी ए करीम के बताए हुए रास्तों पर चले। माँ बाप की खिदमत करे। माँ बाप के कदमो में जन्नत है। नमाज कायम करना व गरीबो की मदद करना प्रत्येक मोमीन का फर्ज है।

 इसी क्रम में मौलाना आमीन साहब व  मौलाना अरबाब अली ने कहां की जो बंदा अल्लाह की बारगाह में सच्चे मन से नमाज अदा करता है। अल्लाह उसके गुनाहों को बख्श देता है। हमेशा गरीबो को ज्यादा से ज्यादा इमदाद करे। आका ए करीम के सदके से अल्लाह तआला प्रत्येक मोमीन की झोलिया रहमत से भर देता है। हमेशा जरूरतमंदों की मदद करें। सच्चाई व अच्छाई के रास्ते पर चलने की सीख दी। मिलाद शरीफ कार्यक्रम में भारी तादाद में अकीदत मंदो ने भाग लिया। जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर अकीदत मंदो में भारी उत्साह नजर आया। मिलादे शरीफ में सेकड़ो मोमीनो को शीरनी वितरण की गई। जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलूस के दौरान पुलिस जाब्ता तैनात रहा। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर एक दूसरे को मुबारक बाद दी।