Food

ताजा खबर

एक शाम बलुजी मोमाजी के नाम विशाल भजन संध्या का हुआ आयोजन

एक शाम बलुजी मोमाजी के नाम विशाल भजन संध्या का हुआ आयोजन

समदड़ी: बलुजी मोमाजी पांचधाम समदड़ी मे विशाल भजन संध्या और मोमाजी के उपाचक दाता गौतम व सांधु सन्तो के सानिध्य में विधि विधान से पूजा अर्चना कर के  बलुजी मोमाजी के घोड़े विराजमान एवम  नागणेशी माता की मूर्ति विराजमान  की गई इस शुभ अवसर पर पधारे संत देवलियारी महंत श्री 1008 जगदीशदास, खण्डप बगेची मठाधीश श्री 1008 उमाकांत गिरी , दाखा मठाधीश श्री 1008 मितिलेशगिरी जेठन्तरी हनुमान मंदिर उपासक संत श्री हनुमान पूरी , कुम्भ अखाड़ा के राव रामदास पधारे सेवामे मौजोद कुशिप सरपंच ठाकुर हुकमसिंह खिंची, जेठन्तरी सरपंच भवरसिंह  ,बामसीन सरपंच उमेश  चौधरी, बाबुसिंह राजपुरोहित, कृष्णपाल सिंह, पूर्वसरपंच बाबुभाई माली,मोतीलाल माली, सेवा में उपस्थित रहे। हजारो की सख्या में भक्त मौजोद रहे  K.K. ग्रुप समदडी, मोमाजी मित्र मण्डल, दाता गौतम जी  ने सभी के मंगल कामना की सभी को आशीर्वाद दिया जानकारी ईश्वर सिंह करणोत कुसिप ने दी।