Food

ताजा खबर

आमजन की परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण करना उद्देश्य: शाले मोहम्मद


मंत्री ने शिव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण अंचलो में जनसुनवाई कर अभाव अभियोग सुने



बाड़मेर / जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद रविवार को बाड़मेर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे। मंत्री ने शिव विधानसभा क्षेत्र के गुलाम मोहम्मद की ढाणी , मतुओं की बस्ती,नेगरड़ा,जोरानाड़ा सहित अन्य विभिन्न स्थानों पर जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार आमजन की परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण कराने को लेकर कृत संकल्प है। सरकार ने त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की है। अब पंचायत से लेकर सरकार स्तर तक नियमित तौर पर जनसुनवाई की व्यवस्था की गई है। विभिन्न मंत्री अपने दौरों के कार्यक्रम एवं निवास पर नियमित तौर पर जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदना का निस्तारण करते हैं। इसके साथ ही 181, मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल पर भी प्राप्त हुई परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण किया जाता है। मुख्यमंत्री स्वयं इसकी नियमित तौर पर मॉनिटरिंग करते हैं। सरकार का उद्देश्य है कि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी ना हो और उनकी जो समस्या है उनका समय पर समाधान कर राहत दें । मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं का बिना समय खराब किए निस्तारण करें एवं उसका डाटा संधारित करें। मंत्री की जनसुनवाई में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज विभाग से जुड़ी परिवेदनाएं प्राप्त हुई। इस दौरान बिसुका उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष फतेह खान, पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर, शेर मोहम्मद देतानी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान समेजा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


 

-अकली में लगी आग को लेकर प्रशासन से लिया फीडबैक : रविवार सुबह करीबन 10:00 बजे मुनाबाव के पास अकली के क्षेत्र में अचानक आग लग गई। करीबन 2 से 3 किलोमीटर क्षेत्र में फैली इस आग के समाचार मिलने पर मंत्री शाले मोहम्मद ने गडरा रोड तहसीलदार मीठालाल मीणा से दूरभाष पर बात कर स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि किसी प्रकार का जान माल का नुकसान ना हो एवं समय पर आग पर काबू पाएं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों एवं बीएसएफ की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है और किसी प्रकार की जान माल का नुकसान नहीं हुआ। आग से पशुओं का चारा जलकर नष्ट हो गया।