बजरी माफिया रॉयल्टी के गुंडो ने युवक पर किया जानलेवा हमला, मारपीट में गंभीर घायल नाथू खान की हुई मौत
बालोतरा
बालोतरा क्षेत्र आसोतरा ब्रह्मधाम रोड़ पर सोमवार रात बजरी रॉयल्टी कार्मिकों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर कैंपर गाड़ी चढ़ा दी। गंभीर रूप से घायल युवक नाथूखान पुत्र अकबर खां निवासी असाडा को बालोतरा अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया। इस दौरान युवक ने जोधपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दिया। मामले को लेकर परिजनो की रिपोर्ट पर पुलिस ने रॉयल्टी ठेकेदार कार्मिकों के खिलाफ धारा 302 का मामला दर्ज कर कुछ लोगों को गिरफ्तार कर किया है। गिरफ्तार मुज्लिमों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। वारदात को लेकर कुल 11 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है, अन्य की तलाश जारी बताइ जा रही है।
परिजनों के
आरोप कैंपर गाड़ी चढ़ाकर कुचला
परिजनों ने बताया कि नाथु खान (30) रात करीब 8.30 - 9.00 बजे के बीच अपने पारिवारिक काम को लेकर ससुराल गया तथा ससुराल से
वापस आ रहा था। आसोतरा ब्रह्मधाम रोड़ पर 3 बोलेरो कैंपर में सवार 12 से 13 लोग उसकी बाइक
रुकवाकर जानलेवा हमला किया। उसके बाद बोलेरो कैंपर गाडी चढ़ा दी, जिससे नाथु
खान के पैर तथा अन्य जगह पर गंभीर चोट आई।
हमले के बाद पास खेत में काम कर रहे लोगो ने तुरंत परिवार जनों और
पुलिस को सूचना दी। पुलिस उसे बालोतरा जिला हॉस्पिटल लेकर आई। हालत गंभीर होने के
कारण डॉक्टरों ने जोधपुर रेफर किया। जहां जोधपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दिया।
मामले को लेकर परिजनों ने बालोतरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई ।
विरोध प्रदर्शन, पुलिस उप अधीक्षक को
हटाने की मांग
बजरी लीज ठेकेदार कार्मिकों के मारपीट करने को लेकर एक युवक की हुई
मौत को लेकर नगर में बुधवार को लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। हत्यारों को कड़ी से
कड़ी सजा देने व पुलिस उप अधीक्षक को हटाने की मांग की। विधायक जिला प्रमुख सहित
जनप्रतिनिधियों ने सरकार से आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की वही आज मंगलवार
को सुबह नगर के डाक बंगले में लोग एकत्रित होने लगे। दोपहर तक सैकड़ों एकत्रित
हुए। इन्होंने घटना को लेकर कड़ा रोष प्रकट किया। इन्होंने घटना में शामिल लोगों
को कड़ी से कड़ी सजा देने, पुलिस उप अधीक्षक को हटाने, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की
मांग की। उन्होंने डीएसपी के खिलाफ जमकर नारे लगाए।
प्रमुख मांग:
सर्व समाज ज्ञापन देते हुए 5 सूत्री मांग की गई है आरोपियों
के खिलाफ दर्ज नामजद हत्या के मामले में निष्पक्ष जांच कर प्रभाव से आरोपियो कि
गिरफ्तारी की जाए। बजरी माफिया रॉयल्टी के गुंडो को संरक्षण देने वाले अधिकारियों
को निलंबित कर पीड़ित परिवार को 50
लाख रुपए आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी
देने की मांग की।
यह रहे
उपस्थित
केन्द्रीय कर्षि मंत्री कैलाश चौधरी, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, विधायक मदन प्रजापत, एडवोकेट पप्पू खिलजी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि दौलतराम गोदारा, जिला परिषद सदस्य खेराजराम हुड्डा, पाटोदी पूर्व प्रधान रशिदा बानो, प्रतिपक्ष नेता मेहबूब खान सिन्धी, सरंपच श्यामसिंह मेवानगर, सरंपच ईश्वरसिंह चौहान, जिला परिषद सदस्य उमेदाराम बेनिवाल, लक्ष्मण गोदारा, ऐजाजअली, गिरधारी लाल चौधरी, भगवतसिंह चौहान, आदि जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।