इण्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट एशोसियेशन ने पत्रकारों पर हुए हमले की घटनाओं के खिलाफ़ सीएम ने नाम ज्ञापन सौपा।
बालोतरा: बाड़मेर जिले में पत्रकारों पर हमले की बढ़ती घटनाओं के विरोध में सोमवार को इण्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट एशोसियेशन जिला बालोतरा तथा प्रेस क्लब बालोतरा की ओर से समस्त मीडियाकर्मियों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन वृत्त थानाधिकारी उगमराज सोनी व उपखण्ड अधिकारी कार्यालय बालोतरा के रीडर सांगसिंह को सौंप कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई व पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने की मांग की। पत्रकारों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि तीन दिन पहले बाड़मेर में निहारिका टाइम्स के सम्पादक सबलसिंह भाटी पर और बीती रात कवरेज के लिए गये राजस्थान पत्रिका के बालोतरा ब्यूरो इंचार्ज धर्मवीर दवे पर बदमाशों ने हमला किया। मीडिया को टारगेट कर आवाज को दबाने की कुत्सित कोशिश अब बर्दाश्त से बाहर की बात हो चुकी है। अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाला मीडिया भी सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी की बिसात ही क्या! सिलसिलेवार इन हमलों से समझा जा सकता है कि बाड़मेर जिले में पत्रकार सुरक्षित नहीं है। बालोतरा वृत्त थानाधिकारी उगमराज सोनी द्वारा सूचना मिलते ही की गई त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ ही वारदात में शामिल सभी बदमाशों को आइडेंटिफाई कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, एक दुकान की आड में चलाई जा रही अवैध ब्रांचों व दुकानों के पीछे बनाए गए छपरों को तत्काल हटाने व नियत समय रात आठ बजे के बाद शराब बेचने वाले लाइसेंसधारकों के अनुज्ञा पत्र निरस्त करने की मांग की गई।
बाड़मेर में निहारिका टाइम्स के सम्पादक सबलसिंह भाटी और बालोतरा में राजस्थान पत्रिका के ब्यूरो इंचार्ज धर्मवीर दवे पर हमले के विरोध और कार्रवाई के साथ ही राजस्थान में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर सोमवार को बालोतरा में इण्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट एशोसियेशन बालोतरा जिला व प्रेस क्लब बालोतरा ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन। बड़ी संख्या में पत्रकार रहे मौजूद।