शाइन टुडे@ सिवाना न्यूज: - कस्बे के डाक बंगले में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि दी गई। जिला उपाध्यक्ष मदन पुरी गोस्वामी ने बताया कि इंदिरा गांधी ने देश की एकता के लिए बलिदान दिया। उनकी योजनाओं का आज तक जनता को लाभ मिल रहा है। इसी प्रकार सरदार वल्लभ भाई पटेल ने कड़े निर्णय कर देश को एकता में पिरोने का काम किया। निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष पूनमचंद रामदेव ने कहा कि मजबूत भारत इंदिरा गांधी का एक सपना था। अपनी शहादत के दो दिन पहले ही श्रीमती गांधी ने एक सार्वजनिक भाषण में कहा कि अगर देश की सेवा करते हुए मेरी जान भी चली जाए तो मुझे इस पर गर्व होगा। मुझे विश्वास है कि मेरे खून का एक-एक कतरा इस देश के विकास में योगदान देगा और इसे मजबूत और गतिशील बनाएगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस बिग्रेड राष्ट्रीय सचिव भगाराम मेघवाल, ब्लॉक महामंत्री मुकनवन गोस्वामी, ताजू खान, पोकरराम राणा, हीराराम, दिनेश लोहार, हितेश मेघवाल, अशोक मेघवाल, सहित कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजुद थे।