ग्रामीणों को दी दीपोत्सव की बधाई
शाइन टुडे@बालोतरा न्यूज: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति गणपत बांठिया ने क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों,मठो में पूजा अर्चना कर साधु महात्माओं से आशीर्वाद लिया व ग्रामीणों से रूबरू होकर दीपावली की बधाई दी। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सद्स्य गणपत बांठिया ने समीपवर्ती विश्व विख्यात जैन तीर्थ नाकोड़ा पहुचकर श्री नाकोड़ा भैरवदेव व पार्श्वनाथ भगवान के दर्शन कर पूजा अर्चना कर की।उसके बाद बांठिया ने जसोल स्थित जगत जननी माता राणी भटियाणी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना कर अमन चैन व खुशहाली की कामना की।बांठिया ने जसोल में लोगो से मुकालात कर दीपावली की बधाई दी।
उसके बाद ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में भगवान ब्रह्मा जी मंदिर व खेतारामजी महाराज के धुणा पर पूजा अर्चना कर मवड़ी प्याऊ पर तुलसाराम महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
बांठिया ने कनाना गाँव स्थित श्री मठ में मंदिर में पूजा अर्चना कर कनाना मठ मठाधीश परशुरामगिरी जी महाराज से आशीर्वाद लिया।वही उपस्थित श्रद्धालुओं को दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बांठिया तिलवाड़ा, मेवानगर सिणली जागीर का दौरा कर ग्रामीण जनों से रूबरू होकर दीपावली की बधाई दी व मेवानगर में विशनसिंह पुत्र हेमसिंह के देहवासन पर उनके निवास स्थान पर जाकर
उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी व परिवाजनों को ढाढ़स बधाया।उन्होंने ने कहा कि स्व विशनसिंहजी पूर्व विधायक जनसेवक चंपालालजी बांठिया के साथ हमेशा कन्धा से कंधा मिलाकर खड़े रहे।वे हमेशा समाज सेवा व जनसेवा में विश्वास रखते थे।