Food

ताजा खबर

दिल्ली के महाराणा प्रताप भवन केशवपुरम में दशहरा महोत्सव पर भव्य शास्त्र व शस्त्र पूजन का आयोजन


शाइन टुडे@दिल्ली न्यूज:

दिल्ली: भारतवर्ष के दिल्ली निवासी समस्त क्षत्रिय राजपूत समाज ने मिलकर सभी के तत्वाधान में  विजय दशमी  के पावन पर्व पर श्री रामचंद्र कि पूजा अर्चना से कार्यक्रम कि  शुरुआत करते हुए हवन यज्ञ पूजा के साथ-साथ शास्त्र व शस्त्र तिलक पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे समाज की सभी संस्थाये व उनसे जुड़े हुऐ प्रबुद्ध जन सभी क्षत्रिय राजपूत बंधुओ कि भागीदारी रही व भविष्य कि भावी पीढ़ी को संस्कृति व परम्परा का ज्ञान रहे इसलिए आज सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पास किया गया कि हम सभी प्रवास मे रहने वाले  क्षत्रिय बंधु समाज का जो भी आयोजन आयोजित करे तब अपनी परम्परागत वेश-भूषा के साथ ही आयोजन रखे, व हमेशा गांव हो या शहर क्षत्रिय संबन्धित कोई भी  कार्यक्रम हो वहा पर पारंपरिक वेशभूषा पहनकर ही पधारे व सभी सदस्यो ने शपथ ली कि हम हमेशा समाज के कार्यो मे तन मन धन से सहयोग देते रहेंगे। इसी के साथ श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना दिल्ली ने दिल्ली  प्रदेश के समस्त जिलो कि कार्यकारिणी का गठन आज के समारोह से शुरुआत कि व पधारे हुए समस्त अतिथियो का साफा व मोमेंटो से बहुमान सम्मान किया गया व अल्प_आहार के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।