विद्यालय विकास यात्रा के ग्रन्थ का शुभारंभ
सिवाना , विद्या भारती विकास यात्रा लेखन कार्यक्रम के तहत आज आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक सिवाना की विकास यात्रा के लेखन का शुभारंभ किया गया । समिति के उपाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार संकलेचा ने विद्यालय विकास यात्रा के ग्रन्थ का लेखन व पूजन पुष्य नक्षत्र में किया । इस अवसर पर प्रबन्ध समिती बैठक का आयोजन किया गया । विद्यालय प्रबन्ध समिति सरंक्षक जीवराज वर्मा , अध्यक्ष अमीचन्द सोलंकी , उपाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार संकलेचा , व्यवस्थापक सतीश कुमार सोनी , कोषाध्यक्ष खंगारराम बोस एवं प्रधानाचार्य अजयसिंह परमार उपस्थित रहे ।
दीपोत्सव के उपलक्ष में आदर्श शिक्षण संस्थान बालोतरा की औऱ से सभी आचार्यो को स्थानीय समिति के पदाधिकारियों द्वारा मिष्टान्न एवं उपहार प्रदान किया गया। भैया- बहिनों व विद्यालय परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की गई ।