शाइन टुडे@बालोतरा न्यूज:
बालोतरा: युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि मोहजीतकुमार जी के सान्निध्य में जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा की ओर से विघ्नहर ह्रींकार अनुष्ठान का आयोजन बाड़मेर जिले के बालोतरा नगर के न्यू तेरापंथ भवन में किया गया। संयोजक मुकेश सालेचा ने बताया कि इस अनुष्ठान में 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ की स्तुति में आचार्य सिद्धसेन द्वारा रचित कल्याण मंदिर स्तोत्र को सस्वर लयबद्ध प्रस्तुत मुनि जयेशकुमार ने किया। विघ्नहर ह्रींकार अनुष्ठान ह्रीं की विशाल आकृति में समायोजित था। इस आकृति में दम्पतियों की गणवेश में उपस्थिति अनुष्ठान सिद्धि का आधार रहा। अनुष्ठान का प्रारम्भ नमस्कार महामन्त्र के साथ मुनि भव्यकुमार द्वारा प्रभु पार्श्वनाथ की स्तुति संगान से हुआ। मुनि मोहजीत कुमार ने विघ्नहर ह्रींकार के महत्व को प्रकट करते हुए कहा कि कल्याण मन्दिर स्तोत्र की रचना उज्जयनी के शिव मन्दिर में शिव लिंग के सम्मुख आचार्य सिद्धसेन ने की जिसका प्रभाव आज भी जन जन के मन पर है। आचार्य सिद्धसेन द्वारा रचित स्तोत्र के 11 वें श्लोक के साथ भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा का प्रकटीकरण हुआ। उसी समय से यह स्तोत्र विघ्न हरण अनुष्ठानों की कड़ी से जुड़ गया।
इस अनुष्ठान के समायोजन में तेरापंथी सभा, युवक परिषद्, महिला मण्डल, किशोर मण्डल, कन्या मण्डल का योग सफलता का सूचक था। इस अनुष्ठान में जैन ओम की सुंदर रंगोली का निर्माण ऋषिका चौपड़ा और विधि भंसाली ने किया। कार्यक्रम में आगन्तुक अतिथियों एवं अनुष्ठान संभागियों का स्वागत सभा अध्यक्ष धनराज ओस्तवाल, आभार सभा मंत्री महेन्द्र वैदमुथा और अनुष्ठान संयोजक मुकेश सालेचा ने किया। इस अवसर पर महासभा उपाध्यक्ष नरेंद्र जी नखत, अनुष्ठान उपसंयोजक प्रकाश रांका, सभा पदाधिकारी टीम, महिला मंडल अध्यक्षा निर्मला संकलेचा, मंत्री संगीता बोथरा और पदाधिकारी टीम, तेयुप अध्यक्ष संदीप ओस्तवाल और उनकी टीम , निवर्तमान मंत्री नवीन सालेचा, जेटीएन प्रतिनिधि निलेश सालेचा और खुशाल ढ़ेलडिया, राकेश श्रीश्रीमाल, किशोर मंडल प्रभारी आशीष ओस्तवाल और सदस्य पार्थ छाजेड़, रणजीत ओस्तवाल, पियुष बालड़ और प्रिन्स जीरावला विशेष रूप से उपस्थित हुए।