सिवाना(बाड़मेर): पंचायत समिति सिवाना के सभागार में प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में नव चयनित कनिष्ठ सहायको को साफा माला एवं तिलक से अभिनंदन किया गया जिला परिषद बाड़मेर के आदेशानुसार 9 कनिष्ठ सहायकों को पंचायत समिति सिवाना में नियुक्ति हेतु आवंटन किया गया है नव चयनित कनिष्ठ सहायकों को संबोधित करते हुए प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि राजस्थान सरकार के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कनिष्ठ सहायक भर्ती 2013 के वंचित 4000 पदों की भर्ती कर संविदा कर्मियों एवं बेरोजगारों को दिवाली का तोहफा दिया है सरकार आमजन के हित एवं कर्मचारियों के हित में सदैव अग्रणी रही है इस अवसर पर विकास अधिकारी हनुमान राम बेनीवाल द्वारा नवनियुक्त कनित सहायकों को परिवार की तरह कार्य करते हुए पूर्ण निष्ठा लगन के साथ सरकार की समस्त जन उपयोगी एवं कल्याणकारी योजनाओं को समय पर आमजन तक पहुंचाने एवं अपने दायित्वों को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाने हेतु प्रेरित किया इस अवसर पर सहायक अभियंता सुनील विश्नोई सहायक लेखा अधिकारी बनवारी लाल शर्मा सरपंच प्रतिनिधि कोज राज सिंह सहायक विकास अधिकारी गणेशा राम चौधरी प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं जिला उपाध्यक्ष कैलाश पुरी गोस्वामी ब्लॉक अध्यक्ष खुशाल सिंह l सिंह भायल कोषाध्यक्ष भगवान चंद तकनीकी सहायक ग्राम विकास अधिकारी सहित पंचायत समिति सिवाना के कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित थे।