कटारिया को क्षेत्र के अनेको सरपंचों के ज्ञापन सौपे
बालोतरा।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया मंगलवार को जयपुर प्रवास के दोरान राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया के कक्ष में मुकालात कर क्षेत्र की सबसे बड़ी पानी की समस्या सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बांठिया ने कटारिया से मुकालात के दौरान क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के सरपंचों द्वारा दिए गए पानी की समस्या के पत्र सौपे।बांठिया ने सौपे पत्र में बताया कि बालोतरा शहर सहित पचपदरा व सिवाना विधानसभा क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या पिछले लम्बे समय से आई हुई है।पीने के पानी की भयंकर समस्या है पिछले लगभग 4 वर्षो से बार-बार पाईप लाइन फुट रही है।आप से निवेदन है कि जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देश दे कि बार-बार पाईप लाईन फुटने के क्या कारण है. अगर मीठे पानी की पाईप पाइन खराब लगाई गई है तो ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही क्यों नही की गई है। चार वर्षो से पाईप लाईन हर 15 व 20 दिनों के बाद फूट जाती है तो सरकार के अधिकारियों ने जिस ठेकेदार ने मीठे पानी की पाईप लाइन बिछाई गयी है उस ठेकेदार के खिलाफ जाँच या कार्यवाही क्यों नहीं की गई।उन्होंने ने पत्र में बताया कि क्षेत्र के लोगो को बाहर से पैसे देकर मीठा पानी पीने का खरीदना पड़ा रहा है। उसका खामियाजा कौन भुगतेगा।अनेको क्षेत्रो में 2 से 3 किलोमीटर पाईप लाईन नही लगाने से उन ग्रामीण क्षेत्रों में पीने का पानी नहीं मिल रहा है। सरपंचों के सौपे पत्र में बताया कि क्षेत्र की टापरा, असाड़ा, पडिहारों की ढाणी, बान्दरो की ढाणी से देवासियों की ढाणी (पंचायत ढाणी साँखला) ग्राम पंचायत दूदवा के चार राजस्व गाँव, ग्राम पंचायत वरिया वरेचा के वरिया तगजी, वरिया भगजी वरेचा, ग्राम पंचायत बलाऊजाटी के 7 राजस्व गाँव, गौपड़ी ग्राम सहित क्षेत्र के जसोल, पचपदरा गाँव में पिछले कई वर्षों से पीने का मीठा पानी की भयंकर समस्या है।
प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया ने बांठिया को आश्वस्त करते हुए कहा कि जलदाय विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द पानी की समस्याओं का स्थाई समाधान किया जाएगा।बांठिया ने कटारिया से बालोतरा शहर में स्टोरेज को लेकर भी अगवत करवाया।इस दौरान बांठिया ने गत रविवार रात्रि को बालोतरा शहर में कवरेज करने गए पत्रकार के साथ शराब की दुकान पर हुए घटना के बारे में भी अवगत करवाते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करवाने का आग्रह किया।