सिवाना(बाड़मेर): उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती धीरा में एसीबीईओ हनुमाना राम चौधरी ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेघवालो की बेरी धीरा का औचक निरीक्षण किया। चौधरी ने बताया कि सीएम की सहभागिता से संचालित राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम की समीक्षा कर शिक्षण व्यवस्था के अंतर्गत बेसलाइन असेसमेंट, वर्कबुक व गृहकार्य जांच, मिड-डे मील व्यवस्था, एसएमसी बैठक रजिस्टर की जांच कर व्यवस्था देखी गई । इस दौरान शिक्षा में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान संदर्भ व्यक्ति शंकर लाल चौधरी, वरिष्ठ सहायक शंकर कटारिया मेली, प्रधानाध्यापक लाला राम चौधरी,इन्ना शर्मा, बबिता ज्ञानानी, पूंजराज सिंह भाटी मौजुद रहे।