भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बांठिया ने गौशाला में की दवाई वितरण
shine todayOctober 15, 2022
बालोतरा।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर सामाज़िक व धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेते हुए गौशाला में आवश्यक दवाइयों का वितरण किया। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपतबांठिया ने क्षेत्र के खेड़, तिलवाड़ा, पालिया व भडकोट क्षेत्र का दौरा कर समाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत की।बांठिया ने भडकोट स्थित गोगाजी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश में अमन चैन व खुशहाली की कामना करते हुए लम्पी से ग्रसित गौवंश के जल्द ठीक होने की कामना की।इस दौरान भडकोट गौशाला तिलवाड़ा महंत श्री श्री 1008 सेवानाथ महाराज के सानिध्य में गौशाला में लम्पी से ग्रसित गायों के लिए महरम,हायड्रोजन परॉक्साइड, पोवीडिन आइयोडीन लोशन,इंजेक्शन सहित सर्जीकल वस्तुओं का वितरण किया।महाराज से पूर्व विधायक स्व चम्पालाल बांठिया द्वारा किए गए सेवा के कार्यों के बारे में उपस्थित लोगों को बताते हुए कहा कि बांठिया परिवार क्षेत्र में जब भी आपदा आइए है हर बार जनता के साथ खड़ारहा है।इस दौरान पूर्व सरपंच भाजपा नेता शोभसिंह तिलवाड़ा, हीरसिंह, देवपुरी, उम्मदेनाथ,किशन सिंह भाटी सहित अनेको लोग उपस्थित थे।