सिवाना (बाड़मेर): 2023-24 में सिवाना में नवगठित नगरपालिका के होंगे सम्भावित चुनाव, इसके लिए दस अक्टूबर को स्वायत शासन विभाग राजस्थान सरकार जयपुर ने लिखित आदेश जारी कर सिवाना सहित प्रदेश की सभी नवगठित नगरपालिकाओ में वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर सिवाना की 24,387 की जनसंख्या के तहत 25 वार्डो का पुनर्गठन व परिसिमांकन करवाने का कार्यक्रम घोषित किया है। कार्यक्रम 11 अक्टूबर से शुरू होकर 31 दिसम्बर 2022 तक पूर्ण किया जाएगा। अंतिम प्रक्रिया में वार्डो के आरक्षण की प्रक्रिया 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक लॉटरी द्वारा की जाएगी।