डॉ देवराज कड़वासरा सीएचसी अधिकारी प्रभारी की प्रेरणा से हॉस्पिटल स्टाफ ने मनाई दीपावली।
शाइन टुडे@सिवाना न्यूज:
सिवाना(बाड़मेर): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवाना पर इस बार दीपावली पर्व को लेकर उत्साह के साथ अस्पताल को 151 दीपक जलाकर रोशनी से सजाया। डॉ देवराज कड़वासरा सीएससी अधिकारी प्रभारी की प्रेरणा से रेडियोग्राफर कुलदीप शर्मा एवं कंप्यूटर ऑपरेटर श्रवणसिंह द्वारा अस्पताल परिसर को सजाया गया। अस्पताल परिसर में पद्मावती माता एवं भगवान धन्वंतरि की स्टाफ के द्वारा पूजा अर्चना कर आमजन के स्वास्थ्य की कामना की गई वही वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर खंगारदान राव एवं रोशन माथुर ने सभी स्टॉफ को शुभकामनाएं दी।
डॉ देवराज कड़वासरा ने बताया कि अस्पताल परिवार को हर वर्ष मिलजुल कर साथ रहकर त्यौहार मनाने चाहिए साथी कठिन परिस्थितियों में सभी के सुख दुख में शामिल होकर परिवार की तरह साथ खड़े रहने की बात कही।
डॉक्टर ने आते ही चमकाया सीएससी को:
डॉ देवराज कड़वासरा ने सीएससी पर पदभार ग्रहण करते ही अस्पताल परिसर के उजड़े पड़े बगीचे को फिर से हरा-भरा करने के लिए वृक्षारोपण का कार्य करवाने के साथ ही अस्पताल भवन का रंग रोगन करवाने के साथ आवश्यक कार्यों करवा कर अस्पताल परिसर की काया पलट कर दी।
सिवाना सीएससी पर यह पहला मौका था जब दीपावली के पर्व पर अस्पताल स्टाफ द्वारा धूमधाम से दीपावली पर्व को मनाया गया। इस मौके पर डॉ देवराज कड़वासरा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, रोशनलाल माथुर वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर, नर्सिंग स्टाफ अणदाराम चौधरी, राजूसिंह राव, गजेंद्र सिंह भायल, भरत सिंह भायल mnjy इंसाफ खान, चैनसिंह भाटा , नरेंद्रसिंह मेड़तिया, संगीता, मूमल खेतानी एएनएम, आमिर खान कंप्यूटर ऑपरेटर सहित सीएचसी स्टाफ उपस्थित थे।