सिवाना@शाइन टुडे न्यूज:
सिवाना एनीमिया के मरीज की वीर दुर्गादास राठौड़ रक्त कोष मित्र मंडल से सदस्य द्वारा रक्तदान कर जान बचाई। सिवाना के
निजी अस्पताल मातेश्वरी हॉस्पिटल में "ओ" पॉजिटिव ब्लड के मरीज शोशिला देवी जैन सिवाना को ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर वीर दुर्गादास राठौड़ रक्त कोष मित्र मंडल रक्त दानदाता नेपाल सिंह भायल, रक्तकोष मित्र मडंल से अमर सिंह सोहड़ राठौड़ , रिछपालसिंह करणोत, उत्तम सिंह , स्वरूप चन्द,निखिल शर्मा ,सदाम उपस्थित रहे।